Wednesday, 27 September 2017

क्या आप जानते हैं शिशु जन्म के तुरंत 1 मिनट बाद क्या होता है

शिशु जन्म आसान नहीं होता यह अपने आप में एक जटिल प्रक्रिया है । शिशु जन्म के तुरंत बाद शिशु बहुत सी गतिविधियों से गुजरता है । आइए जानते हैं क्या होता है शिशु जन्म के तुरंत बाद ।

शिशु जन्म के तुरंत बाद गर्भनाल काटने से पहले शिशु को आप से टच किया जाता है जिससे आप दोनों की नजदीकियां जल्दी से स्थापित हो सके ।
शिशु कुछ चिकने पदार्थ से लिपटा हुआ रहता है साथ ही उसका खून भी शिशु पर चिपका रहता है ।
गर्भनाल काटने के बाद शिशु को साफ किया जाता है ।
साफ करने के बाद शिशु को कपड़े में लपेटकर आपको दे दिया जाता है ।
अगर शिशु स्वस्थ है तो आप उसे स्तनपान करवा सकती है ।
इसके बाद शिशु बच्चों के डॉक्टर द्वारा चेक किया जाता है शिशु की लंबाई weight,measure किया जाता है ।
इसके बाद शिशु को जन्म के तुरंत बाद जरूरी वैक्सीन लगाए जाते हैं ।
प्रसव के दौरान यदि आपको कट लगाया गया है और वह अधिक बढ़ा है तो उसे stitch किया जाता है ।

यदि Cesarean डिलीवरी हुई है तो शिशु आपके पास तुरंत नहीं आ सकता क्योंकि आप उस अवस्था में नहीं होती कि शिशु को आप संभाल सके ।
शिशु के बाद ब्लडिंग भी होती है जो थोड़े दिनों बाद अपने आप कम होते होते बंद हो जाती है ।

About Author

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive

Search This Blog

BTemplates.com