खतरों के खिलाड़ी के आठवे सीजन का फाइनल हो चूका है और शो के विजेता का नाम भी लीक किया जा चूका है! जी हाँ; आपको बता दें की शो के फाइनल में पहुंचे थे तीन टीवी सितारे नामक: हिना खान, रवि दुबे और शांतनु माहेश्वरी. कल यानी 19 सितम्बर को हुआ तीन कंटेस्टेंट्स का एक दुसरे से सामना और विजेता का नाम भी आ चूका है सामने; वो बात अलग है की शो या चैनल ने अभी तक विजेता के नाम को नहीं किया है ऑफिशियल तौर पर अन्नोउंस.
पहले खबर ये थी की अभिनेत्री “हिना खान” ने जीता है ये शो; लेकिन लेटेस्ट ख़बरों से ये पता चला है की डांसर-अभिनेता “शांतनु” हुए फाइनल के आखरी टास्क में विजयी और जीत लिया “खतरों के खिलाड़ी 8” के विजेता का टाइटल!
पहले खबर ये थी की अभिनेत्री “हिना खान” ने जीता है ये शो; लेकिन लेटेस्ट ख़बरों से ये पता चला है की डांसर-अभिनेता “शांतनु” हुए फाइनल के आखरी टास्क में विजयी और जीत लिया “खतरों के खिलाड़ी 8” के विजेता का टाइटल!
0 comments:
Post a Comment