Saturday, 30 September 2017

Airtel ला रही 2000 रुपए से भी सस्ता स्मार्टफोन, जानें खूबियां

मुंबई। दूरसंचार क्षेत्र में रिलायंस जिओ की इंट्री ने कई कंपनियों को अपनी रणनीति बदलने को मजबूर किया है।यह रिलायंस जिओ का ही असर रहा कि एयरटेल जैसी कंपनी को डाटा सस्ता और वॉइस कॉलिंग पूरी तरह फ्री करना पड़ी।

बहरहाल, यहां हम बताएंगे कैसे जिओ के फ्री फीचर फोन को टक्कर देने वालों में अब एयरटेल भी शामिल होने जा रही है। खबर यह है कि जिओ के 4G VoLTE फीचर फोन के सामने एयरटेल ने अपना स्मार्टफोन लांच करने की तैयारी शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एयरटेल इस प्रोजेक्ट पर तेजी से काम कर रही है और सबकुछ ठीक रहा तो अक्टूबर के पहले हफ्ते में यह खास फोन लांच कर दिया जाएगा। इसकी कीमत 2000 रुपए से भी कम रहेगी।

नहीं रहेगी लौटाने की झंझट
जिओ फोन की जबरदस्त चर्चा है, लेकिन इसकी सबसे बड़ी खामी यह बताई जा रही है कि बुकिंग के समय जमा 1500 रुपए रुपए हासिल करने के लिए तीन साल बाद फोन लौटाना होगा। वहीं बताया जा रहा है कि एयरटेल के स्मार्टफोन में ऐसा नहीं होगा।

एयरटेल के स्मार्टफोन को लेकर कहा जा रहा है कि यह 4जी स्पोर्टेड होगा। इसका डिस्प्ले 4 इंच होगा, जिसमें आगे और पीछे कैमरे होंगे। 1जीबी रैम के साथ ही VoLTE कॉलिंग इस फोन की खूबियां होंगी। हालांकि इस बारे में अब तक एयरटेल की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहींं आया है।

About Author

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive

Search This Blog

BTemplates.com