Wednesday, 13 September 2017

पुराने टाइम की तक्नीक् जान कर हैरान रह जायेगे आप दांतो का बना चाक़ू

तेजी से बढ़ते समय की वजह से हर दिन आने वाले नए उत्पादों और नवाचारों के साथ-साथ, नए से नए आविष्कार जनता के लिए रिलीज़ होने के कुछ समय बाद ही पुराने होने लग जातें है l इसीलिए कभी-कभी पुरानी हो चुकी वस्तुएं आने वाली पीढ़ियों के लिए अजीब और बेकार हो जाती हैं l आज हम आपको धुप के चश्मे से लेकर दांत की सफाई में काम आने वाले औज़ार जैसे आविष्कार दिखायेंगे जो अपने समय में 'अत्याधुनिक तकनीक' कहलाते थे l

बच्चो के लिए बनाया गया ये अजीब पालना

बच्चो के ये अजीब पालने बिलकुल एक पिंजरे की तरह थे, और तो और इन्हें ठीक खिड़की से बाहर लगाया जाता था, लोगों का मानना था की इससे बच्चे को ताज़ी हवा और धुप मिलती रहेगी जो उनके विकास में सहायक होगी और बीमारियों से उन्हें कोई खतरा भी नहीं होगा l
दांतों का बना चाक़ू

सब्जी काटने का यह चाक़ू शार्क मछली के दांतों से बनाया गया था, यह तब काम में लाया गया होगा जब धातुओं की खोज नहीं हुई होगी या उनसे औज़ार बनाना मुमकिन नहीं हुआ होगा l
धुप के चश्में

आप यकीन नहीं करेंगे लेकिन ये अजीब सी दिखने वाली चीज़ असल में धुप से बचने के लिए पहने जाने वाला चश्मा हुआ करता था l आज के इस नवयुग में ऐसे किसी अजीब चीज के इस्तेमाल के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता !
सिक्कों से भरा यह पेड़

जैसे आज कुँए में सिक्के दाल कर मन्नत मांगने का रिवाज़ है, वैसे ही पुराने समय में सिक्को को पेड़ पर लगा कर इक्छायें मांगी जाती थी, समय के साथ साथ अब ये सिक्के इस पेड़ का हिस्सा बन चुके हैं l
कैमरा युक्त यह कबूतर

इस उड़ने वाले जीव का प्रयोग द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान आकाश पर निगरानी रखने किसी ड्रोन की तरह उपयोग किया जाता था, कबूतर पर एक कैमरा लगा कर इससे यह काम लिया जाता था l
भालुओं को खाना खिलाने वाला यह चम्मच


शायद यह रूस में इस्तेमाल होता था, लेकिन यह बात पक्की है की इसे भालुओं को भोजन कराने में प्रयोग किया जाता था l
टूथपिक

1620 के दशक का यह टूथपिक बड़ा ही डरावना दिखता है लेकिन यकीन मानिए भूतकाल के लोग इससे दांतों को साफ़ किया करते थे, इसकी उत्त्पति यूनाइटेड किंगडम की मानी जाती है l
उम्मीद है यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा 

About Author

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive

Search This Blog

BTemplates.com