अक्सर एग्जाम आने पर कुछ शरारती बच्चे नकल करने के लिए अजीबोगरीब तरीके अपनाते हैं। उन्ही में से कुछ तरीकों की तस्वीर आज हम आपके लिए लेकर आए हैं जिसको देखने के बाद आप हंसने पर मजबूर हो जाएंगे। इतनी मेहनत अगर इन लोगों ने पढ़ाई पर कर ली होती तो यह क्लास में फर्स्ट आ गए होते। मगर इन्हें तो अपना दिमाग सिर्फ नकल पर लगाना था जो उन्होंने लगा लिया पर फिर भी सफल नहीं हो पाए। ऐसे-ऐसे नकल की जुगाड़ एक्सपर्ट आपको देखने को मिल जाएंगे जो आपको सोचने पर मजबूर कर देंगे कि सच में नकल के लिए भी अकल की जरूरत होती है। ऐसे जुगाड़ू भारत में ही नहीं दुनिया के हर कोने में पाए जाते हैं जो पढ़ने से ज्यादा नकल में अकल लगाते हैं। हर किसी को पका पकाया खाना पसंद आता है जब खाना खुद ही पता कर दिया जाए तो कुछ लोगों का मजा किरकिरा हो जाता है। ऐसे ही कुछ नकल के उस्तादों की तस्वीरें आज हम आपके लिए लेकर आए हैं जिसको देखने के बाद आप हंस-हंस कर हो जाएंगे लोटपोट।
भाई चश्मा लगा कर देखो इतना छोटा है कि दिखाई नहीं देगा
आज जूतों की कीमत वसूल हो गई
यह तो एग्जाम के लिए गजनी बन गए
इतनी अकल अगर पढ़ने में लगाई होती तो आज यह बड़े साइंटिस्ट बन गए होते
नकल करने वालों ने पानी की बोतल को भी नहीं छोड़ा
इनकी अकल की तो दाद देनी पड़ेगी
नकल करवाने के लिए यह तो हिमालय पर भी चढ़ जाएंगे
नाखूनों का सही इस्तेमाल
अब समझ आया एग्जाम के समय बार-बार लोग बाथरुम क्यों जाते हैं
लड़के तो लड़के लड़कियां भी कम नहीं
यह है असली कलाकार
0 comments:
Post a Comment