चाइनिज कम्पनी ZOPO ने भारत में अपने दो स्मार्टफोन Flash X1 और Flash X2 नाम से लॉन्च कर दिये हैं। यह कम्पनी के फ़्लैश सीरीज के अंदर दो नए बजट स्मार्टफोन हैं। इन दोनों ही स्मार्टफोन की मेन खूबी इनमे दी गई 18:9 रेशियो वाली फुलव्यू डिस्प्ले है। जिसके लिए कम्पनी का कहना है कि इन्हें 83% के स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ बनाया गया है। जहाँ ZOPO Flash X1 की कीमत 6999 रुपये रखी गई है तो वहीं Flash X2 की कीमत 8999 रुपये रखी गई है। ये दोनों स्मार्टफोन अक्तूबर में बिकने शुरू हो जाएंगे। ZOPO इसे सेल करने के लिए किसी ऑनलाईन ईकॉमर्स के साथ पार्टनरशिप भी करने वाला है।
बात करें दोनों के स्पेसिफिकेशन के बारे में तो Flash X1 में 5.5 इंच की HD 720P वाली डिस्प्ले दी गई है और वहीं Flash X2 में 5.99 की बड़ी HD+ डिस्प्ले दी गई है। दोनों ही स्मार्टफोन मीडियाटेक के MT6737 चिपसेट के साथ आते हैं। रैम के मामले में दोनों ही में 2GB रैम दी गई है। जहाँ Flash X1 स्मार्टफोन में 2500mAh की बैटरी दी गई है तो वहीं Flash X2 में 3380mAh की बैटरी दी गई है।
अब अगर बात करें इन दोनों स्मार्टफोन के ओवरव्यू की तो ZOPO के बारे में ऐसा लगता है कि यह केवल 18:9 रेशियो की डिस्प्ले दिखा कर अपने इन दोनों स्मार्टफोन को बेचना चाहता है। दोनों ही स्मार्टफोन की क़ीमत उनके स्पेसिफिकेशन के हिसाब से ज्यादा लग रही है। फिर भी अगर आप एक बजट स्मार्टफोन में फुलव्यू डिस्प्ले का मजा लेना चाहते हैं तो इन दोनों स्मार्टफोन की तरफ जा सकते हैं।
ZOPO Flash X1 स्पेसिफिकेशन:-
5.5 इंच (1280 x 640) 18:9 रेशियो HD 2.5D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले
1.3GHz क्वाडकोर मीडियाटेक MT6737 प्रोसेसर
2GB रैम, 16GB इंटर्नल स्टोरेज, 64GB तक SD कार्ड सपोर्ट
एंड्रॉयड 7.0
8MP रीयर कैमरा, LED फ़्लैश, सोनी IMX219 सेंसर, f/2.4 अपर्चर
5MP फ्रंट कैमरा, सॉफ्ट LED फ़्लैश, f/2.2 अपर्चर
3.5mm ऑडियो जैक, FM रेडियोफिंगरप्रिंट सेंसर
4G VoLTE, डुअल सिम, वाई फाई, ब्लूटूथ 4.0, GPS
2500mAh बैटरी
ZOPO Flash X2 स्पेसिफिकेशन
5.99 इंच (1440 x 720) फुलव्यू 18:9 रेशियो HD+ 2.5D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले
1.5GHz क्वाडकोर मीडियाटेक MT6737T प्रोसेसर
2GB रैम, 16GB इंटर्नल स्टोरेज, 64GB तक SD कार्ड सपोर्ट
एंड्रॉयड 7.0
8MP रीयर कैमरा, LED फ़्लैश, सोनी IMX219 सेन्दर, f/2.4 अपर्चर
5MP फ्रंट कैमरा,सॉफ्ट LED फ़्लैश, f/2.2 अपर्चर
3.5mm ऑडियो जैक, FM रेडियो
फिंगरप्रिंट सेंसर
4G VoLTE, वाई फाई, ब्लूटूथ 4.0, GPS
3380mAh बैटरी
आपको दोबारा बता दें कि यह दोनों स्मार्टफोन अक्टूबर में सेलिंग के लिए मार्केट में आ जाएंगे।
0 comments:
Post a Comment