Saturday, 23 September 2017

किस देश में मौत की सज़ा कैसे दी जाती है?

यमन में एक चार वर्षीय बच्ची से रेप और हत्या के दोषी को सरेआम फांसी दिए जाने की तैयारी.
सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर कर ये मांग की गई है कि 'गरिमापूर्ण मृत्यु के अधिकार को मौलिक अधिकार' का दर्जा दिया जाए.

याचिकाकर्ता का कहना है कि फांसी एक 'बेहद तकलीफदेह और दर्द देने वाला और लंबा तरीका' है और इसकी जगह थोड़े समय में मौत की सज़ा देने के तरीके अपनाए जाएं.
कोर्ट में इसी महीने दी गई अर्ज़ी में याचिकाकर्ताओं ने दलील दी है कि फांसी की सज़ा पाने वाले व्यक्ति को मृत घोषित करने में 40 मिनट तक का समय लगता है जबकि गोली मारने में कुछ मिनट और ज़हरीले इंजेक्शन से ये काम 5 से 9 मिनट में पूरा हो जाता है.
ऐसे में सवाल उठता है कि भारत के अलावा दुनिया के दूसरे देशों में मौत की सज़ा को कैसे अंजाम दिया जाता है.

सज़ा-ए-मौत
दुनिया में 58 देश सज़ा-ए-मौत के लिए फांसी देते हैं लेकिन सबसे अधिक 73 देशों में इस सजा को लागू करने के लिए गोली मारी जाती है.
इनमें से 45 देशों में फायरिंग स्क्वॉड मौत की सजा को लागू करने का एकमात्र तरीका है.
जहां तक फांसी का सवाल है, भारत सहित 33 देशों में यह मृत्युदंड का एकमात्र तरीका है.
छह देशों में स्टोनिंग यानी पत्थर मारकर यह दंड दिया जाता है जबकि पांच देशों में इंजेक्शन देकर यह सजा दी जाती है.
तीन देशों में सिर काट कर इस सजा को अंजाम दिया जाता है.
दुनिया में 58 देश मृत्युदंड देने के मामले में काफी सक्रिय माने जाते हैं, जबकि 97 देश इसके प्रावधान को समाप्त कर चुके हैं.
बाकी देशों ने पिछले लगभग दस सालों से किसी को मृ्त्युदंड नहीं दिया है या फिर वो केवल जंग के समय ही इसका इस्तेमाल करते हैं.
अमरीका में ही जहरीला इंजेक्शन देने के एक से ज्यादा तरीके हैं
अलग-अलग देशों में क्या होता है
फायरिंग, फांसी, पथराव: अफगानिस्तान, सूडान
फायरिंग, फांसी: बांग्लादेश, केमरून, सीरिया, युगांडा, कुवैत, ईरान, मिस्र
फांसी: भारत, मलेशिया, बारबाडोस, बोत्सवाना, तंजानिया, जाम्बिया, जिंबाब्वे, दक्षिण कोरिया
फायरिंग: यमन, टोगो, तुर्कमेनिस्तान, थाइलैंड, बहरीन, चिली, इंडोनेशिया, घाना, अर्मीनिया
इंजेक्शन और फायरिंग: चीन
इंजेक्शन: फिलीपींस
इलेक्ट्रोक्यूशन, गैस, फांसी, फायरिंग: अमरीका

About Author

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive

Search This Blog

BTemplates.com