साल 2017 मोबाइल सेल को लेकर काफी यादगार बन गया है। फ्लिपकार्ट ने तो बिग बिलियन डे को लोगो के लिए हमेशा के लिए यादगार बना दिया। सेल के चारों दिन के दौरान डिस्काउंट ऑफर की ऐसी आँधी चली की इसे रोक पाना मुश्कल हो गया। लोगों ने जमकर खऱीददारी की महंगे से महंगे मोबइल को इस सेल में सस्ते में पा गए। साइट के लिए यह साल काफी ऐतिहासिक साबित हुआ है। इसी सेल में एक फोन इस मामले में कुछ ज्यादा ही चर्चा का विषय रहा।
OPPO F3 Plus स्मार्टफोन इस सेल में काफी चर्चा का विषय रहा। 30,990 रुपये की कीमत वाले OPPO F3 Plus को 6,990 रुपये मिलने की बात पर इस फोन के बारे में लोगों ने खूब जानने की कोशिश की।दरअसल, 30,990 रुपये वाले इस स्मार्टफोन में फ्लैट 6,000 रुपये की छूट दी जा रही थी साथ ही पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करने पर 5,000 रुपये की अतिरिक्त छूट दी जा रही थी।
इसके अलावा 12,500 रुपये तक बाद में स्मार्टफोन को एक्सचेंज करने पर बायबैक गारंटी भी दी जा रही थी. ग्राहकों के लिए 2,083 रुपये प्रति महिने की दर से 12 महीने तक नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी दिया जा रहा था। इस वजह से इतने महंगे फोन को इस थोड़ी सी कीमत में खरीदा जा सकता था।
0 comments:
Post a Comment