बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर की बेटी जैमी लीवर भी अपने पिता की तरह एक कॉमेडियन हैं. ग्लैमरस जैमी लीवर को देखकर एक बार शायद आपको ना लगे कि यह जॉनी लीवर की बेटी हैं, लेकिन उन्हें अपने पिता की मिमिक्री करते हुए देखने के बाद आपको यकीन हो जाएगा कि वह मशहूर कॉमेडियन की बेटी हैं. मिमिक्री के वक्त जैमी हूबहू अपने पिता की तरह दिखती हैं. वह जॉनी लीवर के अंदाज को बखूबी पकड़ती हैं.
29 साल की उम्र में एक सफल कॉमेडियन बनने की जैमी कहानी भी कम दिलचस्प नहीं है. दरअसल, उन्होंने और उनके पिता ने कभी सोचा ही नहीं था कि वह कॉमेडियन बनेंगी. लेकिन कॉमेडी तो जैमी के जीन्स में थी जो उनके पिता से उन्हें विरासत में मिली है.
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में जैमी ने अपने कॉमेडियन बनने की कहानी शेयर की. उन्होंने कहा, रील लाइफ में पापा ग्रेट कॉमेडियन भले ही हो, लेकिन रियल में वह सख्त, रुढ़ीवादी और एक टिपिकल साउथ इंडियन डैड हैं. जैमी की मां ने हमेशा बच्चों को इंडस्ट्री से दूर रखा. क्योंकि जॉनी चाहते थे कि उनकी बेटी ग्रैजुएशन और पोस्ट ग्रैजुएशन पूरी कर एक अच्छी नौकरी करें.
जैमी ने पिता को लंदन से मार्केटिंग कम्यूनिकेशन करने के लिए मनाया. लंदन में कॉलेज के बाद वह कॉमेडी क्लब जाया करती थी. जहां जाकर उन्हें अपने टैलेंट का अंदाजा हुआ. लेकिन शायद उनकी किस्मत उन्हें कॉमेडियन बनाना चाहती थी. जल्द ही उन्हें लंदन में ही मार्केट रिसर्च कंपनी में सेल्स पर्सन की नौकरी मिल गई.
इस नौकरी में डेस्क और कंप्यूटर के बीच फंसकर वह परेशान रहने लगीं. उनके कई दोस्त नौकरी के साथ अपने पसंद के काम कर रहे थे. जिसने उन्हें उम्मीद दी. इसके बाद जैमी को कई लोकल प्ले और शोज में काम मिला. धीरे-धीरे उन्हें समझ आ गया कि उन्हें जिंदगी में क्या करना है.
इसके बाद उन्होंने अपने पिता को कॉमेडियन बनने के लिए राजी किया. लेकिन जॉनी ने भी एक शर्त रखी. उन्होंने उनका टेस्ट लेने का फैसला किया और कहा कि वह पहले मेरे प्ले में परफॉर्म कर खुद को साबित करें. बस फिर क्या था जैमी ने अपनी कॉमेडी से लोगों का दिल जीत लिया. एक दर्शक ने जॉनी को कहा, यह तो आपसे भी ज्यादा आगे जाएगी. आखिरकार डैडी जॉनी को भी बेटी की बात माननी पड़ी.
इस बाप-बेटे की जुगलबंदी ने एकसाथ 150 लाइव शोज किए हैं. वह पिता अपना मेंटर मानती हैं. आजकल जैमी सोनी के शो सबसे बड़ा कलाकार को होस्ट कर रही हैं. उन्हें टीवी पर कई शोज के प्रस्ताव आ रहे हैं.
जैमी के बारे में एक मजेदार बात है कि पहले उन्हें अपनी पिता की मिमिक्री करनी नहीं आती थी. जिसका खुलासा 2013 में कॉमेडी सर्कस में हुआ. जैमी से जब पिता की नकल करने को कहा गया तो उन्हें कुछ समझ नहीं आया. क्योंकि उन्होंने कभी पिता की कॉमेडी पर गौर नहीं किया था. वह नहीं जानती थीं एक दिन वह भी कॉमेडियन बनेंगी.
पिता के बाजीगर का डायलॉग, अनारकली का फोन था, आइसक्रीम खाना जरुरी है जैमी का फेवरेट है.
कुछ समय पहले जैमी 'द कपिल शर्मा शो' में भी नजर आई थीं. मंगलवार को सलमान खान के बिग बॉस-11 की लॉन्चिंग के दौरान जैमी को सलमान खान के साथ स्टेज शेयर करते देखा गया था.
0 comments:
Post a Comment