पूर्णिया। जवाहर नवोदय विद्यालय में वर्ग छह में नामांकन के लिए फॉर्म भरने का कार्य 25 सितंबर से शुरू हो गया है। फॉर्म भरने का कार्य 25 नवंबर तक चलेगा। पहली बार नामांकन फॉर्म ऑन लाइन भरे जाने की व्यवस्था की गई है।नामांकन फॉर्म भरने से संबंधित सारी सूचना जवाहर नवोदय विद्यालय पूर्णिया के वेबसाइट जेएनवीपूर्णिया.बीआइएच.एनआइसी.इन पर उपलब्ध है।
नवोदय विद्यालय के प्राचार्य बीके तिवारी ने बताया कि वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद जेएनवीएसटी ऑप्सन में जाना होगा। यहां एक सर्टिफिकेट उपलब्ध होगा। इसे डाउनलोड करना है। सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के बाद उसमें मांगी गई सारी सूचनाओं को सही-सही भरना है। उसको भरने के बाद संबंधित विद्यालय के हेडमास्टर उसकी जांच के बाद सर्टिफिकेट पर हस्ताक्षर करेंगे। इसी सर्टिफिकेट के आधार पर कॉमन सर्विस सेंटर पर ऑन लाइन फॉर्म भरा जाएगा। प्राचार्य ने बताया कि इसकी लिखित प्रवेश परीक्षा 10 फरवरी 2018 को होगी। कॉमन सर्विस सेंटर पर ऑन लाइन फॉर्म भरने के लिए स्टूडेंट को 35 रूपया शुल्क देना होगा।
0 comments:
Post a Comment