Sunday, 17 September 2017

क्या देखा है आपने भारत का सबसे खतरनाक किला

Maharashtra के माथेरान और पनवेल के बीच स्थित प्रभलगढ़ किले को कलावंती किले के नाम से भी जाना जाता है। आपको बता दें कि ये किल भारत का सबसे खतरनाक किला है। कलावंती किले को खतरनाक किला इसलिए कहा जाता है क्योंकि इस तक पहुंच पाना बहुत मुश्किल है। अधिकतर लोग तो इस किले पर जाने की हिम्मत ही नहीं कर पाते हैं।

इसकी चढ़ाई इतनी खतरनाक है कि छोटी सी चूक से जान भी जा सकती है। रास्ता कठिन होने के कारण यहां लोग कम ही आते हैं। अगर कोई आता है तो सूर्यास्त के पहले ही लौट जाता है। वहीं यहां पर बिजली और पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। इस किले पर चढ़ने के लिए चट्टानों को काटकर सीढियां बनाई गई हैं। सीढियों पर न कोई रस्सी है और न ही कोई रेलिंग।

अगर चढ़ते वक्त थोड़ी सी भी चूक हो जाए तो व्यक्ति सीधा 2300 फीट से नीचे खाई में गिरता है। यहां से गिरने से कई लोगों की मौत भी हो चुकी है।

 इस किले को पहले मुरंजन किला कहा जाता था लेकिन छत्रपति शिवाजी के राज में इसका नाम बदल दिया गया। शिवाजी ने अपनी रानी कलावंती के नाम पर इस किले का नाम कलावंती रख दिया।

About Author

1 comment:

  1. We have given you great information, we hope that you will continue to provide such information even further. Read More Blogs...Duniya Ke Shaktishali Bacche दुनिया के शक्तिशाली बच्चे

    ReplyDelete

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive

Search This Blog

BTemplates.com