Saturday, 30 September 2017

Festival Offer: एयरटेल, जियो, वोडाफोन और BSNL दे रहे हैं कस्टमर्स को ये डील

त्यौहार के इस सीजन में ना सिर्फ ई कॉर्मस और स्मार्टफोन कंपनियां कस्टमर्स को ऑफर दे रही है बल्कि अब इस ऑफर की दुनिया में टेलीकॉम कंपनियों के बीच भी जंग छिड़ गई है. एयरटेल, वोडाफोन, जियो और बीएसएनएल जैसी टैलीकॉम कंपनियां अपने कस्टमर्स को सस्ते डेटा टैरिफ सहित कई ऑफर दे रही है. ऐसे ही कुछ ऑफर हम आपके लिए लाएं हैं जो इस डिस्काउंट के सीजन में आपके लिए बेहतर डील साबित हो सकती हैं.

जियो ऑफरः त्यौहार के इस सीजन को ध्यान में रखते हुए रिलायंस जियो की ओर से ये ऑफर दिया जा रहा है जो 20 सितंबर से 30 सितंबर तक वैलिड होगा. इस जियो फाई की कीमत अब 999 रुपये है जो अब 1,999 रुपये थी.
खास बात ये है कि नई ऑफर कीमत के साथ आप जियोफाई को फ्लिपकार्ट पर और Jio.com पर जाकर खरीद सकते हैं. इसके अलावा आप इसे जियो स्टोर से भी खरीद सकते है.

एयरटेलः एयरटेल अपने कस्टमर्स के लिए 'बोनस 30GB' ऑफर लेकर आया है. जैसा कि नाम से साफ है इस ऑफर में एयरटेल के कस्टमर्स को 30 जीबी फ्री डेटा यूजर्स के मिलेगा. ये ऑफर नए एयरटेल पोस्टपेड यूजर्स के लिए है जिसके साथ ही कंपनी आपके घर पर सिम की डिलीवरी करेगी. इस 30 जीबी डेटा को 10 जीबी हर महीने करके तीन महीने ये फ्री डेटा पा सकेंगे. ये फ्री डेटा ऑफर कुछ चुनिंदा प्लान पर ही उपलब्ध होगा.

वोडाफोनः वोडाफोन अपने यूजर्स को अपने सभी 9 डिजिटल प्लेटफॉर्म को नवरात्रि में इस्तेमाल करने के एवज में फ्री मूवी टिकट और फूड वाउचर दे रहा है. ये ऑफर गुजरात रीजन के यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है. इसके लिए यूजर को अपना नेटवर्क वोडाफोन सुपर 4G नेटवर्क में अपडेट करना होगा.

BSNL: अपने कस्टमर्स के लिए कंपनी ने नया स्पेशल प्लान उतारा है जिसमें आपको 360 जीबी डेटा मिलेगा. इस प्लान की कीमत 444 रुपये है. इस स्पेशल टैरिफ प्लान में हरदिन 4 जीबी डेटा मिलेगा. ये प्लान 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. हालांकि 4 जीबी डेटा के बाद भी यूजर को डेटा मिलता रहेगा लेकिन स्पीड कम हो जाएगी.

About Author

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive

Search This Blog

BTemplates.com