Tuesday, 19 September 2017

कोई IPS ऑफिसर तो कोई हो गया गरीब, केबीसी विजेता आज जीते हैं ऐसी LIFE

 बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की होस्टिंग वाला शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का 9वां सीजन शुरू हो चुका है। इतने सीजन आने के बावजूद शो हर दिन नया रोमांच लेकर आता है। यूके के मशहूर रिएलिटि शो 'हू वांट्स टू बी मिलेनियर' के इस हिंदी संस्करण ने भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री में नई क्रांति ला दी थी। भारी-भरकम पुरस्कार राशि और आम-आदमियों को शो में अपनी किस्मत आजमाते देख मध्यमवर्गीय बहुल भारत देश में इस शो ने खासी लोकप्रियता बटोरी थी।
आइए एक नजर डालते हैं, उन भाग्यशाली विजेताओं पर जो अपनी बुद्धि और ज्ञान के दम पर करोड़पति बनें साथ ही ये भी जानते हैं कि करोड़पति बनने के बाद उनकी जिंदगी में कैसा बदलाव आया और आज वो क्या कर रहे हैं?
हर्षवर्धन नवाथे

क्या आपको हर्षवर्धन नवाथे याद है? जी हां, हर्षवर्धन ही इस शो के पहले करोड़पति बने थे। शो के पहले सीजन यानी 2000 में 27 साल की उम्र में यूपीएससी की तैयारी करने वाले इस नौजवान ने ये शो जीता था। हालांकि उसके बाद पैसे के साथ मिले फेम ने हर्षवर्धन को पढ़ाई से दूर कर दिया। आज हर्षवर्धन उन पैसों से खुद के बिजनेस के साथ सफल वैवाहिक जीवन गुजार रहे हैं।
रवि मोहन सैनी

महज 14 साल की उम्र के इस बच्चे ने 2001 में केबीसी जूनियर में भाग लिया, और हर सवाल का सही जवाब देते हुए 1 करोड़ रुपये जीते थी। रवि उस वक्त कक्षा दसवीं के छात्र थे जब उन्होंने एक करोड़ रुपए का इनाम जीता था। हालांकि अब आपको जानकर खुशी होगी कि वो प्रतिभाशाली बच्चा बड़ा होकर एक पुलिस ऑफिसर बन चुका है और भारतीय पुलिस सेवा के एक अधिकारी के रूप में देश की सेवा कर रहा है।
राहत तस्लीम

एक रूढ़िवादी परिवार से आने वाली राहत ने जब केबीसी में भाग लिया तब वो मेडिकल एंट्रेंस की तैयारी कर रही थी और उनकी शादी भी हो चुकी थी। लेकिन राहत की किस्मत में चूल्हा-चौके के अलावा भी कुछ और ही था। केबीसी में एक करोड़ जीतने के बाद आज राहत झारखंड के गिरीडीह के मॉल में अपनी खुद की शॉप चला रही हैं। केबीसी ने न सिर्फ राहत को पैसे और सपने दिए बल्कि आत्मविश्वास भी जगाया।
सुशील कुमार

बिहार के मोतिहारी से आए कंप्यूटर ऑपरेटर सुशील कुमार केबीसी के सबसे लोकप्रिय विजेता रहे। केबीसी में 5 करोड़ की प्राइज मनी जीतने वाले सुशील बेहद गरीब परिवार से थे जो मनरेगा के तहत काम करते थे। केबीसी जीतने के बाद उन्हें फेम भी मिला, वो एक डांस रिएलिटी शो में भी नजर आए थे। 5 करोड़ में से टैक्स कटने के बाद उन्हें 3.6 करोड़ मिले थे, जिसे उन्होंने अपना घर बनाने, गांव में खेत खरीदने और परिजन की मदद करने में लगा दिया। बाद में सुशील के बारे में आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो बेरोजगार हैं और पैसों के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
सुनमीत कौर

फैशन डिजाइनिंग कोर्स करने के बावजूद ससुराल वालों ने जब करियर बनाने की अनुमति नहीं दी तो भी सुनमीत कौर ने हिम्मत नहीं हारी। टिफिन सेंटर शुरू किया लेकिन किस्मत ने यहां भी साथ नहीं दिया। एक सड़क दुर्घटना ने उन्हें 6 महीने के लिए बिस्तर पर डाल दिया। बावजूद इसके बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने जैसे काम करने वाली सुनमीत केबीसी की विनर रहीं। उन्हें 5 करोड़ मिले। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन पैसों से उन्होंने खुद के बिजनेस के रूप में फैशन बुटिक शुरू किया था।
ताज मोहम्मद

केबीसी के 7वें सीजन में 1 करोड़ रुपये जीतने वाले प्रतिभागी ताज मोहम्मद पेशे से इतिहास शिक्षक के शिक्षक थे। कौन बनेगा करोड़रपति में जीती पुरस्कार राशि का इस्तेमाल ताज मोहम्मद ने बेटी के इलाज में लगाया, एक घर खरीदा तो वही दो अनाथ लड़कियों की शादी का खर्चा भी उठाया।
कौन बनेगा करोड़पति की सबसे बड़ी जीत दिल्ली के दो भाइयों अचिन-सार्थक नरूला के नाम दर्ज है। 

नरूला बंधुओं ने संयुक्त रूप से 7 करोड़ रुपए जीते थे। शो जीतते ही दोनों के लिए शादी के प्रस्ताव आने शुरू हो चुके थे। लगातार 10 सालों की कोशिश के बाद हॉटसीट तक पहुंची इस जोड़ी ने 7 करोड़ से अपनी मां का कैंसर का इलाज करवााय और बचे पैसों से खुद का व्यवसाय खोल दिया।

About Author

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive

Search This Blog

BTemplates.com