Friday, 27 October 2017

ये हैं सहवाग की 10 विस्फोटक पारियां, जानें उनके बर्थडे पर सचिन ने किस अंदाज में दी बधाई

मुल्तान के सुल्तान' जैसे नाम से मशहूर वीरेंद्र सहवाग यानि बॉलर्स के लिए कहर एक ऐसा नाम जिसको सुनकर गेंदबाजों की रूह कांप जाती थी। उनके मैदान पर पहुंचते ही माहौल बदल जाता था। आज इस विस्फोटक बल्लेबाज का 39वां जन्मदिन है। सहवाग ने 20 अक्‍टूबर 2015 को अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया था। 1999 में अपने करियर की शुरुआत करने वाले सहवाग ने टेस्‍ट और वनडे में 8586 व 8273 रन बनाए।

सचिन ने सहवाग को बधाई देने के लिए उल्टा ट्वीट किया है। मास्टर ब्लास्टर ने बधाई देते हुए लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो वीरू! नए साल के लिए बेहतरीन शुरुआत करो। मैंने तुम्हें जब भी फील्ड पर कोई सलाह दी, तुमने हमेशा उसका उल्टा ही किया। तो इस बार मेरी ओर से भी कुछ ऐसा ही।' जवाब में सहवाग ने सचिन को लिखा - थैंक यू गॉड जी उपरवाला सब देख रहे हैं, ये सुना था, पर आज समझ आया, वह नीचे वालों के लिए लिखता कैसे है !

वीरू को उनके जन्मदिन पर देश के नामी बॉक्‍सर विजेंदर ने हरियाणवी में ट्वीट किया, 'तने खेलना छोड़ दिया हमने देखना छोड़ दिया, न वो भी जमाना था जिब भाई की बैंटिंग ट्रैक्टर की बैटरी धरके देखा करते थे। हैप्पी बर्थडे वीरेंद्र सहवाग।'सहवाग का जन्म 20 अक्टूबर 1978 को हरियाणा के एक जाट परिवार में हुआ। सहवाग अपने माता-पिता के चार बच्चों में तीसरे संतान हैं। सहवाग से बड़ी दो बहनें मंजू और अंजू हैं जबकि उनसे छोटा एक भाई है विनोद। सहवाग के पिता किशन सहवाग बताते हैं कि वीरू में क्रिकेट के लिये प्यार सात माह की उम्र से ही जाग गया था जब उन्होंने पहली बार उसे खिलौना बैट लाकर दिया।

/Virendra Sehwag rare unseen photo




वीरेंद्र सहवाग ने अपना पहला अंतरराष्‍ट्रीय मैच 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। इस मैच में सहवाग एक रन बनाकर चलते बने और गेंदबाजी के दौरान तीन ओवरों में 35 रन दे डाले। इसके बाद सहवाग को काफी समय तक टीम में शामिल नहीं किया गया।
      दिसम्बर 2000 में जिम्बाब्वे के खिलाफ घरेलू सीरीज में सहवाग को फिर से टीम में शामिल किया गया। अगस्त 2001 में श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्राई सीरीज में सहवाग ने पारी की शुरुआत करते हुए कैरियर का पहला अर्धशतक जमाया। इसी सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ 69 गेंदों पर शतक ठोककर सहवाग ने अपने हुनर का नमूना पेश किया। इस मौके पर हम आपको उनकी दस विस्फोटक पारियों के बारे में बताने जा रहे हैं....

      309 रन (टेस्ट), मुल्तान
      2004 में पाकिस्तान के खिलाफ
      सहवाग ने यह तिहरा शतक 28 मार्च 2004 को को पाकिस्तान के मुल्तान टेस्ट के दौरान जड़ा था। सहवाग के पाकिस्तान के खिलाफ जड़े गए इस तिहरे शतक को हर कोई याद रखता है।

      319 रन (टेस्ट), चेन्नई
      2008 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ
      अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में किसी बल्लेबाज द्वारा यह सबसे तेज गति से बनाया तिहरा शतक (319 रन) भी है। 319 रन बनाने के लिए उन्होंने सिर्फ़ 278 गेंद ही खेलीं। तीस से ज्यादा औसत के साथ सहवाग का स्ट्राइक रेट दुनिया में सबसे ज्यादा है। इसके अलावा वह दुनिया के एकमात्र ऐसे क्रिकेट खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट मैचों में दो तिहरे शतक बनाने के साथ एक पारी में पांच विकेट भी हासिल किए।
      126 रन (वनडे), कोलंबो
      2002 में इंग्लैंड के खिलाफ
      195 रन (टेस्ट), मेलबोर्न
      2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
      83 रन (टेस्ट), चेन्नई
      2008 में इंग्लैंड के खिलाफ
      125 रन (वनडे), हैमिल्टन
      2009 में न्यूजीलैंड के खिलाफ
      293 रन (टेस्ट), मुंबई
      2009 में श्रीलंका के खिलाफ
      175 रन (वनडे), ढाका
      2011 में बांग्लादेश के खिलाफ
      219 रन (वनडे), इंदौर
      2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ
      122 रन (टी 20) मुंबई
      2014 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ

      About Author

      0 comments:

      Post a Comment

      Popular Posts

      Recent Posts

      Unordered List

      Text Widget

      Blog Archive

      Search This Blog

      BTemplates.com