इस पैकेज में हम आपको बता रहे हैं बिग बॉस के अबतक के सीजन में शामिल हुईं विदेशी एक्ट्रेसेस के बारे में।
'बिग बॉस-11' इन दिनों अपनी कॉन्ट्रोवर्सीज को लेकर सुर्खियों में हैं। घर से चार कंटेस्टेंट जुबेर खान, प्रियंक शर्मा, शिवानी दुर्गा और लुसेंडा निकोलस एविक्ट हो चुकी हैं। इस सीजन में एक्ट्रेस लुसेंडा घर में एक विदेशी चेहरा बनीं। लुसेंडा ऑस्ट्रेलियन मॉडल और एक्ट्रेस हैं उन्होंने बॉलीवुड में अक्षय कुमार की फिल्म 'बॉस' के 'पार्टी ऑल नाइट' गाने से डेब्यू किया था। वैसे लुसेंडा पहली ऐसी विदेशी एक्ट्रेस नहीं है जो 'बिग बॉस' का हिस्सा बनी हैं पहले भी कई विदेशी एक्ट्रेसेस इस शो में शामिल हो चुकी हैं। इस पैकेज में हम आपको बता रहे हैं ऐसी ही विदेशी एक्ट्रेसेस के बारे में जो अबतक 'बिग बॉस' का शो का हिस्सा बनी हैं।
कैनेडियन मूल की अमेरिकन पोर्न एक्ट्रेस सनी लियोनी(अब इंडियन एक्ट्रेस) सीजन 5 में 'बिग बॉस' की मेहमान बनीं। सनी ने वाइल्ड कार्ड एंट्री की थी। सनी ने इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी इस एंट्री को बख़ूबी यूज किया और बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई। बिग बॉस के घर में रहने वाले विदेशी मेहमानों में सनी लियोनी सबसे ज्यादा फेमस और सक्सेसफुल नाम है
'बिग बॉस-8' में सर्बियन मॉडल, डांसर और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक शामिल हुईं। नताशा बाद में प्रकाश झा की फ़िल्म 'सत्याग्रह' में दिखाई दीं।
मोरक्कन-कैनेडियन मॉडल एक्ट्रेस नोरा फतेही सीजन 9 में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए शामिल हुईं। नोरा को दर्शकों ने 'बाहुबली- द बिगनिंग' समेत कई फिल्मों में आइटम डांस करते हुए देखा गया है।
बिग बॉस 9 में मंदाना करीमी की प्रेजेंस काफ़ी धमाकेदार रही। ईरानी एक्ट्रेस और मॉडल मंदाना अपने तेवरों के लिए काफी मशहूर रहीं। अब वे बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ रही हैं। इन दिनों में मंदाना अपनी मेरिटल लाइफ को लेकर ख़बरों में हैं उन्होंने अपने बेटर हाफ गौरव गुप्ता पर डोमेस्टिक वायोलेंस का केस किया था।
'बिग बॉस-11' इन दिनों अपनी कॉन्ट्रोवर्सीज को लेकर सुर्खियों में हैं। घर से चार कंटेस्टेंट जुबेर खान, प्रियंक शर्मा, शिवानी दुर्गा और लुसेंडा निकोलस एविक्ट हो चुकी हैं। इस सीजन में एक्ट्रेस लुसेंडा घर में एक विदेशी चेहरा बनीं। लुसेंडा ऑस्ट्रेलियन मॉडल और एक्ट्रेस हैं उन्होंने बॉलीवुड में अक्षय कुमार की फिल्म 'बॉस' के 'पार्टी ऑल नाइट' गाने से डेब्यू किया था। वैसे लुसेंडा पहली ऐसी विदेशी एक्ट्रेस नहीं है जो 'बिग बॉस' का हिस्सा बनी हैं पहले भी कई विदेशी एक्ट्रेसेस इस शो में शामिल हो चुकी हैं। इस पैकेज में हम आपको बता रहे हैं ऐसी ही विदेशी एक्ट्रेसेस के बारे में जो अबतक 'बिग बॉस' का शो का हिस्सा बनी हैं।
लुसेंडा निकोलस और बेगम नवाजिश अली(R)।
बिग बॉस-6
कंटेस्टेंट - सनी लियोनी
कंटेस्टेंट - सनी लियोनी
कैनेडियन मूल की अमेरिकन पोर्न एक्ट्रेस सनी लियोनी(अब इंडियन एक्ट्रेस) सीजन 5 में 'बिग बॉस' की मेहमान बनीं। सनी ने वाइल्ड कार्ड एंट्री की थी। सनी ने इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी इस एंट्री को बख़ूबी यूज किया और बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई। बिग बॉस के घर में रहने वाले विदेशी मेहमानों में सनी लियोनी सबसे ज्यादा फेमस और सक्सेसफुल नाम है
बिग बॉस-3
कंटेस्टेंट - क्लॉडिया सीजला
कंटेस्टेंट - क्लॉडिया सीजला
बिग बॉस-4
कंटेस्टेंट - वीना मलिक
कंटेस्टेंट - वीना मलिक
इस सीजन में पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक शो का हिस्सा बनी थीं। जो कि अपने कॉन्ट्रोवर्शियल बयान और अस्मित पटेल के साथ इंटीमेसी को लेकर सुर्खियों में रही थीं।
बिग बॉस-5
कंटेस्टेंट - विदा समदजई
कंटेस्टेंट - विदा समदजई
सीज़न 5 संजय दत्त ने होस्ट किया था। हालांकि बीच-बीच में उन्हें सलमान ख़ान का सपोर्ट भी मिलता रहा। इस सीज़न में अफ़गानिस्तान की एक्ट्रेस और मॉडल विदा समदजई शामि हुईं। 2003 में वो मिस अफगानिस्तान रही थीं। 1974 के बाद वो पहली अफ़गानी महिला थीं, जिसने किसी ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लिया हो।
बिग बॉस-8
कंटेस्टेंट - नताशा स्टेनकोविक
कंटेस्टेंट - नताशा स्टेनकोविक
'बिग बॉस-8' में सर्बियन मॉडल, डांसर और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक शामिल हुईं। नताशा बाद में प्रकाश झा की फ़िल्म 'सत्याग्रह' में दिखाई दीं।
बिग बॉस-2
कंटेस्टेंट - जेड गुडी
कंटेस्टेंट - जेड गुडी
बिग बॉस के दूसरे सीजन में ब्रिटिश टेलीविजन सेलिब्रिटी जेड गुडी इसका हिस्सा बनीं। इस सीज़न को शिल्पा शेट्टी ने होस्ट किया था। कम लोग जानते हैं कि जेड और शिल्पा में छत्तीस का आंकड़ा रह चुका है दरअसल जब शिल्पा 2002 में यूके में 'बिग ब्रदर' शो का हिस्सा बनी थीं। तब शो में जेड और शिल्पा की लड़ाई सुर्खियों में रही थी। हालांकि जेड 'बिग बॉस' में सिर्फ 2 दिन की मेहमान बनीं, क्योंकि उन्हें सर्वाइल कैंसर निकलने पर शो छोड़ना पड़ा था। 22 मार्च 2009 को जेड की डेथ हो गई।
बिग बॉस-9
कंटेस्टेंट - नोरा फतेही
कंटेस्टेंट - नोरा फतेही
मोरक्कन-कैनेडियन मॉडल एक्ट्रेस नोरा फतेही सीजन 9 में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए शामिल हुईं। नोरा को दर्शकों ने 'बाहुबली- द बिगनिंग' समेत कई फिल्मों में आइटम डांस करते हुए देखा गया है।
बिग बॉस-9
कंटेस्टेंट - मंदाना करीमी
कंटेस्टेंट - मंदाना करीमी
बिग बॉस 9 में मंदाना करीमी की प्रेजेंस काफ़ी धमाकेदार रही। ईरानी एक्ट्रेस और मॉडल मंदाना अपने तेवरों के लिए काफी मशहूर रहीं। अब वे बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ रही हैं। इन दिनों में मंदाना अपनी मेरिटल लाइफ को लेकर ख़बरों में हैं उन्होंने अपने बेटर हाफ गौरव गुप्ता पर डोमेस्टिक वायोलेंस का केस किया था।
0 comments:
Post a Comment