Tuesday, 17 October 2017

हुआवे ने लॉन्च किया 13 एमपी कैमरा और 3020 एमएएच बैटरी वाला स्मार्टफोन, जानें कीमत

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुआवे ने Y6 (2017) का अपग्रेडेड वैरिएंट Y6 Pro (2017) हैंडसेट लॉन्च किया है। इसे यूरोप के कई मार्किट में उपलब्ध कराया गया है। इसकी कीमत 189 यूरो यानी करीब 14,450 रुपये है। इसके साथ ही लेनोवो के स्वामित्व वाली कंपनी मोटो ने G5S का नया मिडनाइट ब्लू कलर वैरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 14,999 रुपये है। इसे सभी रिटेल स्टोर और मोटो हब पर उपलब्ध कराया गया है।

Huawei Y6 Pro (2017) के फीचर्स:
यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर काम करता है जिसपर ईएमयूआई 5.1 की स्कीन दी गई है। इसमें 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल 720x1280 है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस, ग्लोनास और माइक्रो-यूएसबी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन को पावर देने के लिए 3020 एमएएच की बैटरी दी है। यह फोन ब्लैक, गोल्ड और सिल्वर कलर वैरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा।

Moto G5S के फीचर्स:
मेटल से बने हुए इस फोन में 5.2 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080 X 1920 है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो PDAF, एफ/2.0 अपर्चर और एलईडी फ्लैश को सपोर्ट करता है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है जो वाइड-एंगल लेंस, अपर्चर एफ/2.0, एलईडी फ्लैश, प्रोफेशनल मोड और ब्यूटिफिकेशन मोड से लैस है।

About Author

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive

Search This Blog

BTemplates.com