जिओ के आने के बाद भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री का परिदृश्य पूरी तरह से बदल चुका है। भारत में शायद ही कोई दिन ऐसा गुजरे जिस दिन टेलीकॉम कंपनियां अपने उपभोक्ताओं के लिए कोई ऑफर ना लांच करती हों।
ताजा मामला खुद जियो से जुड़ा हुआ है जिसने अपने 149 रूपये वाले इंटरनेट पैक में कुछ बदलाव किए है। जिओ के मुताबिक अगर अब आप उसके 149 रुपए वाले इंटरनेट पैक को अपनाते हैं तो आप डेटा लिमिट खत्म हो जाने के बाद भी कम स्पीड में असीमित इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाएंगे।
याद रहे कि जियो अपने उपभोक्ताओं को पहले इस पैक में 2GB डाटा के साथ असीमित कॉल की सुविधा उपलब्ध करवाता था यानी अगर आपने 2GB डाटा इस्तेमाल कर लिया तो आपकी इंटरनेट सुविधा रोक दी जाती थी लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
जियो का कहना है कि अगर आप आपका 2 GB डाटा खत्म हो जाता है तब भी आप 64 केबीपीएस की स्पीड से असीमित इंटरनेट का लाभ उठा पाएंगे।
आपको क्या लगता है क्या इंटरनेट की कीमतों में और भी कमी होनी चाहिए?
0 comments:
Post a Comment