सबसे महंगी शराब की कीमत 1-2-3 करोड़ नहीं बल्कि 24 करोड़ रुपए है, जिससे 75 किलो सोना खरीदा जा सकता है।
दुनिया में ज्यादातर लोग शराब पीते हैं। क्या आपने कभी सोचा है कि दुनिया की सबसे महंगी शराब की क्या कीमत होगी? आज हम आपको बताने जा रहे हैं दुनिया की सबसे महंगी शराब कौन सी हैं और उनकी खासियत क्या है।
इस बोतल में 3000 हीरे जड़े हैं...
बिलेनियर वोदका, दुनिया की सबसे महंगी शराब है। इसकी एक बोतल की कीमत 24 करोड़ रुपए है क्योंकि इस बॉटल में 3000 हीरे जड़े हैं। ऐसा कहा जाता है कि इसका टेस्ट बाकी वोदका से अलग है और अच्छा है। डिजाइनर लियोन वेरेस ने इस बोतल को डिजाइन किया है।
जिन लोगों को महंगी दिखने वाली बोतल का शौक होता है वे इसको ले सकते हैं। टकीला ले की बोतल प्लेटिनम और डायमंड्स से बनी है। इसकी शराब का टेस्ट बाकी टकीला जैसा ही होता है।
डीवा वोदका बोतल के बीच में स्वारोवस्की क्रिस्टल लगे हुए हैं और उसके आस-पास वोदका है। ये इतनी महंगी इसलिए है क्योंकि इसका टेस्ट बहुत ही अच्छा है। ये वोदका डायमंड्स के बीच में से छन कर बनी है।
ये व्हिस्की इतनी महंगी होने की वजह से गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी आई है। 64 साल पुरानी मैक्कलन सिंगल मॉल्ट दुनिया की सबसे महंगी स्कॉच-व्हिस्की में से एक है।
इस शैम्पेन को एस ऑफ स्पेड्स के नाम से भी जाना जाता है। ये इतनी मशहूर इसलिए है क्योंकि इसकी एक बोतल में 30 लीटर शैम्पेन आती है।
डेलमोर पूरी दुनिया भर में अपने उत्तम टेस्ट के लिए जानी जाती है
45 साल पुरानी व्हिस्की दुनिया में अपने शानदार स्वाद के लिए जानी जाती है। साथ ही, इसकी बोतल में 400 ब्लैक एंड व्हाइट डायमंड्स जड़े हैं।
ये दुनिया की सबसे महंगी रेड वाइन है। अभी तक इस वाली वाइन की 12 बोतलें ही बनी हैं।
0 comments:
Post a Comment