रिलायंस जियो ने दिवाली धमाका कर दिया है. मुकेश अंबानी की कंपनी ने Lyf ब्रांड के दो स्मार्टफोन पर 5GB का मंथली डेटा और प्राइम मेंबरशिप का बंडल ऑफर निकाला है. इस ऑफर की वजह से इन स्मार्टफोन्स की कीमत 50 प्रतिशत तक यानी करीब 2,500 रुपये तक कम हो जाएगी.मतलब ये कि रिलायंस जियो अब Lyf के दो स्मार्टफोन- Lyf C459 और Lyf C451 पर 2,307 रुपये बचाने का ऑफर दे रही है.
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जियो जो मेगा ऑफर इन दो स्मार्टफोन्स के साथ दे रहा है, इसमें 99 रुपये वाला प्राइम मेंबरशिप और 399 रुपये वाला डेटा प्लान दे रहा है. इसमें 84 दिन के लिए डेटा और वॉयस कॉल का ऑफर दिया जाएगा. साथ ही कम से कम 149 रुपये के रिचार्ज में लगातार 9 महीने तक हर महीने 5GB अतिरिक्त डेटा भी दिया जाएगा, जिसकी कीमत करीब 1,809 रुपये होगी.
इन स्मार्टफोन्स की कीमत क्रमश: 4,699 और 4,999 रुपये है. ऐसे में Lyf C459 और Lyf C451 की प्रभावी कीमत ग्राहकों को क्रमश: 2392 और 2692 रुपये पड़ेगी.जाहिर है, एयरटेल के किफायती 4G फोन के आने से पहले ही जियो ने अपनी चाल चल दी है. एयरटेल दिवाली तक 2000 रुपये तक किफायती 4G स्मार्टफोन निकालने की तैयारी में है. इन स्मार्टफोन्स में भी वॉयस कॉल और डेटा का बंडल ऑफर मिलेगा. लेकिन एयरटेल के ऐसा करने से पहले ही जियो इस धमाकेदार ऑफर के साथ बाजार में उतर आया है.
0 comments:
Post a Comment