Tuesday, 31 October 2017

जब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया 36 बच्‍चों का पिता, अभी होने को है एक और बच्‍चा

क्‍या आपने क‍िसी के 36 बच्चे सुने हैं। अगर नहीं तो इन 36 बच्‍चों का पिता से म‍िल सकते हैं। इन्‍हें अभी एक बेबी और होने को है। इनका एक वीड‍ियो भी वायरल हो रहा है...
37वें बच्‍चे का बेसब्री से इंतजारजी हां इन द‍िनों 36 बच्चों के प‍िता गुलजार खान का फेसबुक पर एक वीड‍ियो तेजी से वायरल हो रहा है।इस वीड‍ियो को अब तक बड़ी संख्‍या में लोग देख चुके हैं। इसके बाद लोग इस पर अपने-अपने मुताबि‍क प्रत‍िक्रिया भी दे रहे हैं। पाक‍िस्‍तान के इस्लामाबाद में रहने वाले गुलजार खान की तीसरी पत्‍नी इन द‍िनो गर्भवती है, ज‍िससे वह काफी खुश हैं। उन्‍हें व उनके पूरे पर‍िवार को इस आने वाले मेहमान का बेसब्री से इंतजार है। 
भाई को तीन पत्नियां और 22 बच्चे
गुलजार खान के पर‍िवार में तीन पत्नियां और 36 बच्‍चे हैं। कई बच्‍चों की शादी होने से उन्‍हें पोते-पोत‍ियां भी हैं, ज‍िससे वर्तमान में गुलजार के पर‍िवार में करीब 150 से अधिक सदस्य हैं। आज इनका पर‍िवार पाक‍िस्‍तान ही नहीं बल्‍क‍ि दूसरे देशों में भी चर्चा में रहता है। खास बात तो यह है क‍ि गुलजार के भाई मस्तान की भी तीन पत्नियां और 22 बच्चे हैं। उन्‍हें व उनके भाई मस्तान को अपने इस बड़े पर‍िवार पर गर्व महसूस होता है। 
बच्‍चों ने लड़ाई में उनकी बड़ी मदद की
इस संबंध में गुलजार का कहना है क‍ि इतना बड़ा पर‍िवार उन्‍होंने कुछ खास कारणों से क‍िया है। कुछ आद‍िवासी समूहों से दुश्‍मनी की वजह से उन्‍हें 36 बच्‍चों का प‍िता बनना पड़ा। आद‍िवासी समूहों से होने वाली लड़ाई में उनके बच्‍चों ने बड़ी मदद की। वहीं उनका यह भी कहना है क‍ि अगर अल्‍लाह ने उन्‍हें इतने बच्‍चे दि‍ए हैं तो उन्‍हें पूरा भरोसा है क‍ि उनका कोई भी बच्‍चा भूखा नहीं सोएगा। अल्‍लाह सबको रोटी का बंदोबस्‍त करेगा। 

About Author

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive

Search This Blog

BTemplates.com