Monday, 30 October 2017

अब फेसबुक मैसेंजर में भी वीडियो कॉलिंग फीचर

फेसबुक ने व्यापक स्तर पर अपने मैसेंजर एप में मुफ्त वीडियो कॉलिंग की सुविधा देने की घोषणा की है। कुछ चुनिंदा बाजारों में इस फीचर की घोषणा अप्रैल माह में की गयी थी।



फेसबुक मैसेजिंग प्रोडक्ट के वाइस प्रेसिडेंट, डेविड मार्कस ने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से इस न्यूज की घोषणा की और कहा, ‘हम शेयर करते हुए खुश हैं अब हमने कुछ देशों को छोड़ व्यापक स्तर पर इसे रिलीज कर दिया है, उन देशों में इसकी गुणवत्ता सही करने की दिशा में काम कर रहे हैं।’
600 मिलियन यूजर्स वाले फेसबुक के मैसेंजर एप में वीडियो कॉलिंग फीचर आने के बाद आपको चैट स्क्रीन के दायीं कार्नर पर वीडियो आइकन मिलेगा। एंड्रायड और आइओएस के लिए मैसेंजर एप अपडेट में वीडियो कॉलिंग फीचर आएगा।
नोट करने वाली बात है कि मैसेंजर अपडेट गूगल प्ले इंडिया पर अभी नहीं आया है और लिस्टिंग में एप के लिए लास्ट अपडेट की तारीख 15 मई दिखा रहा है।
वीडियो कॉलिंग फीचर के आने से फेसबुक का मुकाबला माइक्रोसॉफ्ट के स्काइप, एपल के फेसटाइप और गूगल हैंगआउट्स से होगा।
अप्रैल में मैसेंजर वीडियो कॉलिंग 18 देशों में रिलीज हुआ था। ये देश हैं- बेल्जियम, कनाडा, क्रोएशिया, डेनमार्क, फ्रांस, यूनान, आयरलैंड, लाओस, लिथुआनिया, मेक्सिको, नाइजीरिया, नार्वे, ओमान, पोलैंड, पुर्तगाल, ब्रिटेन, अमेरिका और उरुग्वे।
सूत्रों से यह भी पता चला है कि मैसेंजर एप में जल्द ही यूजर्स गेम्स भी  खेल सकेंगे।

About Author

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive

Search This Blog

BTemplates.com