Wednesday, 4 October 2017

इंटेलीजेंस ब्‍यूरो में निकली बेहतरीन वैकेंसी, झट से करें आवेदन

हिन्द न्यूज डेस्क। इंटेलीजेंस ब्‍यूरो में आवेदन करने के शौकीन युवाओं को फिर से IB ने बेहतरीन मौका दिया है. इच्छुक और कर्मठी अभ्यर्थी IB की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाकर इसके नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़कर आवेदन करने के लिए तैयार हो जाएं. ये आवेदन Assistant Central Intelligence Officer ACIO-II (GradeII/Executive) पद के लिए हैं.

कुल पद-    1,430

पद का नाम-   Assistant Central Intelligence Officer (GradeII/Executive)

पात्रता-   किसी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से ग्रेजुएशन की हो. साथ ही कंप्‍यूटर की पूरी नॉलेज होनी चाहिए.

उम्र-   18 से 27 साल के बीच उम्र होनी चाहिए.

सेलेक्‍शन-   लिखित परीक्षा और इंटरव्‍यू के आधार पर चयन किया जाएगा.

कैसे एप्‍लाई करें-   ऑफिशियल वेबसाइट www.mha.nic.in पर जाकर एप्‍लाई करे.

महत्‍वपूर्ण तिथि-
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 10 सितंबर
चलान के माध्‍यम से फीस भरने की अंतिम तिथि: 12 सितंबर
टायर 1 एग्‍जाम: 5 अक्‍टूबर 2017
टायर 2 एग्‍जाम: 7 जनवरी 2018

About Author

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive

Search This Blog

BTemplates.com