Sunday, 1 October 2017

पैसा कमाना है तो वारेन बफे की तरह सोचें

क्या आप भी अमीर बनना चाहते हैं? आप कहेंगे, यह भी कोई पूछने वाली बात है। तो हम जो बताने जा रहे हैं, उसे गौर से पढ़िए। अगर आपको पैसा कमाना है, तो अमीर लोगों के नक्शे कदम पर चलें। दरअसल, हम यहां आपको ऐसे-ऐसे शानदार टिप्स बताएंगे, जो दुनिया के तीसरे सबसे बड़े अमीर वारेन बफे अपनाते हैं।

हर दिन नई शुरुआत
अमीर बनने की पहली शर्त यह है कि जीवन में हमेशा एक व्यवसायी की तरह सोचिए। आप कोई भी काम करें तो लगे आपने इसे आज ही शुरू किया। हमेशा नए अवसरों को तलाशिए। वारेन बफे ने पहली बार सिर्फ13 साल की उम्र में आयकर रिटर्न भरा था। उन्होंने सोडा से लेकर गोंद तक लोगों के घर-घर जाकर बेचे हैं।

कैसे रोकें बेकाबू खर्चा
वारेन बफे आज भी दो या तीन डॉलर से ज्यादा का नाश्ता नहीं करते। इसलिए जितना हो सके, खर्च को सीमित कीजिए। हम यह नहीं कह रहे हैं कि जरूरत की चीजों को भी न खरीदिए, लेकिन आप जितना फिजूलखर्ची कम करेंगे, तरक्की उतनी होनी तय है।

एक-एक कर जोड़िए बफे हमेशा उस राजा की कहानी सुनाते हैं जिसके जिसके एक खाने में सिर्फ एक गेंहू का दाना बचता है, लेकिन वह अपनी चतुराई से दो,चार और आठ बना देते हैं। इसलिए हमेशा यह कोशिश होनी चाहिए कि एक से दो बने दो से चार बने।

कहां से आएगी समझ
बफे अपनी जिंदगी का80 प्रतिशत हिस्सा पढ़ाई पर बिताते हैं। इसके बावजूद वे नई-नई चीजों को सीखने के प्रति प्रतिबद्ध रहते हैं। यह प्रतिबद्धता निवेश के जोखिमों को कम करने में कारगर साबित होती है।

मोल-भाव जरूरी अभ्यास
वारेन बफे हमेशा उन बर्बाद हो चुकी कंपनियों में पैसा लगाते हैं जिनकी कीमत बहुत कम हो जाती है। इस तरह वह हमेशा मोल-भाव कर ही किसी चीज में पैसा लगाते हैं, लेकिन इसके लिए अभ्यास और चतुराई जरूरी है।

कैसे लगाएं पैसा
वारेन बफे किसी भी चीज में निवेश के लिए बहुत ही लंबी सोच के साथ दिमाग लगाते हैं। अमेरिकन एक्सप्रेस में उन्होंने1960 से पैसा लगाया हुआ है। मंदी के दौर कई लोगों ने इससे अपना पैसा निकाल लिया लेकिन बफे आज भी इसमें से पैसा नहीं निकालते।

About Author

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive

Search This Blog

BTemplates.com