भारतीयों का हर अंदाज निराला होता है। चाहे किसी तरह का ज्ञान देना हो या आर्डर। हर तरीके का कुछ मजेदार तोड़ ढूंढ ही लेते हैं हम। सोशल साइट्स पर ऐसी कई फनी साइन बोर्ड्स की फोटोज वायरल हुई हैं, जिनमें अलग अंदाज में लोगों को ज्ञान देने की कोशिश की गई है।
अब जरा इस बोर्ड को ही देख लीजिए। किसी मंदिर में प्रेमी युगलों को सावधान करने के लिए ये बोर्ड लगाया गया है। इसे देखकर पता चल रहा है कि जहां इसे लगाने वाली की हिंदी काफी खराब है, वहीं जिस तरीके से प्रेमी जोड़ों को फरमान सुनाया गया है, वो भी काफी मजेदार है। सबसे ज्यादा मनोरंजक हिस्सा तो ज्ञान के बाद महंतजी का नाम जोड़ा जाना है।
0 comments:
Post a Comment