देश के सबसे चर्चित और विवादित टीवी शो ‘बिग बॉस’ के करोड़ो फैन्स हैं. इस शो में जानेमाने सेलेब्स को पूरे 3 महीने के लिए एक घर में बंद कर दिया जाता है. बाहर की दुनिया से इन लोगों का कोई कनेक्शन नहीं रहता. घर के सदस्य और होस्ट सलमान खान के अलावा अगर इन कंटेस्टेंट्स की बात किसी से हो पाती है तो वो है सिर्फ खुद बिग बॉस. जी हां, बिग बॉस, घर के सभी सदस्यों पर अपनी नज़र बनाए रखते हैं और इन सभी सदस्यों को बिग बॉस का हर कहना मानना पड़ता है. इस शो में हर साल कंटेस्टेंट तो आते जाते रहते हैं लेकिन पिछले 10 साल से लगातार जो हम सभी का मनोरंजन करता आया है वो कोई और नहीं बल्कि खुद बिग बॉस हैं. बिग बॉस को लोग देख नहीं पाते, सिर्फ उनकी आवाज़ सुन पाते हैं लेकिन आज हम रिवील करेंगे उस शख्स को जो बिग बॉस के पीछे की आवाज़ है.
. शो के दौरान लोग लगातार बिग बॉस की आवाज़ सुनते हैं. बिग बॉस सदस्यों को गलती करने पर डांटते हैं और टास्क अच्छे से पूरा करने पर उनकी तारीफ भी करते हैं. किसी दिन अगर किसी सदस्य का मूड ऑफ रहता है तो बिग बॉस उसे कंफेशन रूम में बुलाकर समझाते भी हैं. कई सदस्य हैं जो घर में रहते-रहते बिग बॉस को बिना देखे ही उनके फैन बन जाते हैं. बिग बॉस की आवाज़ तो काफी फेमस है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर वो शख्स है कौन जो बिग बॉस की आवाज़ सालों से बना हुआ है? आज आपको हम बताना चाहेंगे की बिग बॉस की आवाज़ के पीछे जो शख्स है अतुल कपूर.
अतुल कपूर एक जानेमाने वॉइस ओवर आर्टिस्ट हैं. उन्होंने कई हॉलीवुड फिल्मों की हिंदी डबिंग भी की है. अतुल तब से बिग बॉस से जुड़े हुए हैं जब से ये शो शुरू हुआ है. बिग बॉस मेकर्स, अतुल को उनके काम के लिए अच्छी खासी फीस भी देते हैं और यही वजह है जो पिछले 10 साल से अतुल बिग बॉस की आवाज़ बने हुए हैं. सूत्रों के मुताबिक अतुल बिग बॉस शो के दौरान सारा समय सेट पर ही रहते हैं. उनकी डिटेल आम लोग और बिग बॉस कंटेस्टेंट से सीक्रेट रखी जाती है.
चलिए अब जबकि आपको पता चल ही गया है कि असली बिग बॉस कौन है तो शो को देखने का मज़ा यक़ीनन दोगुना हो जाएगा.
.
.
0 comments:
Post a Comment