Sunday, 29 October 2017

अपने पुराने एंड्रॉयड फोन से आईफोन में कॉन्टैक्ट, वीडियो और फोटोज को इस तरीके से आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं

 एंड्रॉयड यूजर्स को iOS प्लेटफॉर्म पर अपने फोन के कॉन्टैक्ट्स, फोटोज, वीडियो आदि ट्रांसफर करने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। एप्पल ने यूजर्स की इसी परेशानी को ध्यान में रखते हुए Move to iOS एप लॉन्च की है। इस एप की मदद से नए आईफोन यूजर अपने एंड्रॉयड डिवाइस से सभी डाटा को ट्रांसफर कर सकते हैं। यही नहीं इस एप की मदद से यूजर्स उस एप को भी अपने आईफोन में फ्री डाउनलोड कर सकते हैं, जो वे पहले से ही एंड्रॉयड फोन पर यूज कर रहे थे। हम अपनी इस खबर में आपको इसी बात की पूरी जानकारी दे रहे हैं।
जानिए इसके पूरे प्रोसेस को स्टेप बाइ स्टेप-
1. अपने आईफोन या आईपैड को तब तक सेट करते रहें जब तक कि "Apps & Data" में न पहुंच जाएं।
2. अब "Move Data from Android" ऑप्शन पर टैप करें।
iPhone restore options
3. अपने एंड्रॉयड फोन या टेबलेट पर गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें और Move to iOS को सर्च करें।
4. Move to iOS app listing को ओपन करें।
5. अब इसमें इंस्टॉल पर टैप करें।
Google Play listing for the Move to iOS app
6. इंस्टॉल करने के लिए मांग रहे परमिशन रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट करें।
7. अब इसके इंस्टॉल होने के बाद इसे ओपन करें।
8. अब दोनों डिवाइस में Continue पर टैप करें।
9. Agree पर टैप करें और एंड्रॉयड फोन या टैबलेट पर Next पर जाएं।
Continue
10. अपने एंड्रॉयड डिवाइस पर उस 12 डिजिट के कोड को एंटर करें जो आईफोन या आईपैड पर दिख रहा है।
The connection code displayed on the iPhone
फोन में कोड एंटर करने के बाद, आपका एंड्रॉयड डिवाइस एक पीयर-टू-पीयर वाई-फाई कनेक्शन पर आपके आईफोन या आईपैड से कनेक्ट होगा और इसके बाद यह जांचेगा कि किस डाटा को ट्रांसफर किया जाएगा। इसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि क्या आप अपने गूगल अकाउंट की जानकारियों जैसे कि क्रोम बुकमार्कस, टेक्स्ट मैसेज, कॉन्टैक्ट्स, फोटो और वीडियो आदि को ट्रांसफर करना चाहते हैं। आप जिस भी डाटा को ट्रांसफर करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें। इसके बाद आपका एंड्रॉयड फोन या टैबलेट सेलेक्ट किए हुए डाटा को आपके आईफोन या आईपैड पर ट्रांसफर कर देगा। साथ ही, उचित कंटेंट को सही एप्स में प्लेस करता है। अब दोनों डिवाइसेस डिस्कनेक्ट हो जाएंगे और एंडॉयड आपके पुराने डिवाइस को एप्पल स्टोर में ले जाने के लिए पॉपअप देगा जहां वो इसे फ्री में रिसाइकल करेगा।
ट्रांसफर प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपने डिवाइस पर Continue Setting Up iPhone या Continue Setting Up iPad पर टैप करें। अब एक नई एप्पल आईडी बनाए या अपने पुराने आईडी को लॉगइन करें।

About Author

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive

Search This Blog

BTemplates.com