Saturday, 21 October 2017

पैर कटने के बाद ट्रैक पर तड़प रही थी लड़की, ट्रेन जाने के बाद ऐसा था मंजर

उज्जैन के मक्सी रेलवे स्टेशन पर हुए एक हादसे में ट्रेन से एक लड़की के दोनों पैर कट गए। पैर कटने के बाद इसी हालत में घायल लड़की काफी देर तक पटरियों के बीच तड़पती रही। बाद में रेलवे पुलिस ने उसे उज्जैन अस्पताल भेजा, जहां से उसे इलाज के लिए इंदौर रैफर कर दिया गया। बुधवार को लड़की की हालत हल्का सुधार हुआ है। अभी भी उसे डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। 



क्या हुआ था?
- रविवार को मप्र के तराना की रहने वाली गरिमा तिवारी अपनी तीन सहेलियों के साथ भोपाल जा रही थी। जब ये मक्सी स्टेशन पहुंचीं तो ट्रेन रवाना होने वाली थी। इसलिए गरिमा ने सहेलियों से ट्रेन में सीट रोकने को कहा और खुद टिकट लेने चली गई।
- जब वह टिकट लेकर लौट रही थी, तभी उसका पर्स ट्रैक पर गिर गया। वह जब पर्स उठाने झुकी तो इसी बीच ट्रेन भी चल दी। ट्रेन को जाता देख गरिमा ने दौड़ लगा दी और चलती ट्रेन में सवार होने की कोशिश की। लेकिन उसका पैर फिसल गया और वह ट्रैक पर जा गिरी। ट्रैन उसे रौंदते हुए आगे बढ़ गई


- घटना में गरिमा के दोनों पैर कटकर अलग हो गए। ट्रेन निकलने के बाद वह ट्रैक पर पड़ी तड़प रही थी। यह देख कुछ लोग उसकी मदद को पहुंचे।

- कुछ लोगों ने टैक्सी बुलाकर अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन टैक्सी वालों ने लड़की की हालत देख उसे ले जाने से इनकार कर दिया। इसके बाद रेलवे पुलिस ने एम्बुलेंस बुलाकर उसे प्राइमरी ट्रीटमेंट के लिए लोकल हॉस्पिटल भिजवाया। वहां से उसे उज्जैन ले गए।
- घटना की सूचना मिलने पर तराना के स्थानीय विधायक अनिल फिरोजिया भी उज्जैन हॉस्पिटल पहुंचे। वहां उन्होंने गरिमा की हालत देख उसे इंदौर के प्राइवेट हाॅस्पिटल में भिजवाने की व्यवस्था की।।

About Author

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive

Search This Blog

BTemplates.com