Thursday, 5 October 2017

क्या होगा अगर पृथ्वी पर सभी लोग एक ही समय पर साथ में जम्प करें?



ज़रा सोच के देखिए, क्या पृथ्वी पर सभी लोग एक ही समय में एक साथ जम्प कर सकते हैं। हालांकि यह कल्पना करना बहुत कठिन है, लेकिन अगर ऐसा हो जाए तो क्या वो सभी मिलकर पृथ्वी को हिला सकते हैं। हमें पता नहीं होता, लेकिन सच्चाई तो यह है कि बहुत से लोग एक ही समय पर एक जैसे काम करते हैं और उन्हें पता भी नहीं होता।

हालांकि अगर सभी किसी एक समय में खड़े हो जाएं और जम्प करें, तो क्या होगा? अगर 7 अरब से अधिक इंसान एक-दूसरे एक साथ जम्प करने के लिए खड़ा हो जाएं, तो हम लगभग 500 वर्ग मील (805 वर्ग किलोमीटर), या लॉस एंजिल्स के आकार का एक शहर भर देंगे।
हम मान लेते हैं कि हम सभी किसी तरह से एक साथ खड़े हो गए, और एक साथ जम्प करने में भी कामयाब हो गए, तो क्या होगा? तब भी कुछ भी नहीं होगा। निराशाजनक, है ना? उन बहुत सारे लोगों का द्रव्यमान भले ही हम सभी को बहुत बड़ा लग सकता है, लेकिन धरती के द्रव्यमान की तुलना में यह कुछ भी नहीं है।

वास्तव में, अगर हम सब एक साथ जम्प करते हैं तो टेक ऑफ के टाइम हम पृथ्वी को बहुत ही कम ( उदाहरण के लिए, हाइड्रोजन परमाणु की चौड़ाई से भी कम) मूव कर पाएंगे, वहीं जब हम वापस लैंड करेंगे, तो पृथ्वी भी वापस अपनी जगह पर आ जाएगी, जैसे कि कुछ हुआ ही नहीं था।
तो पृथ्वी को मूव करने के लिए क्या करना होगा? यह एक ऐसा सवाल है, जिसका जवाब साइंटिस्ट भी खोज रहे हैं, क्योंकि सूरज बहुत ही ज्यादा गर्म है और यह अनुमान लगाया गया है कि लगभग 1.1 अरब साल में, सूरज इतना गर्म हो जाएगा कि यह 120 डिग्री फारेनहाइट (50 डिग्री सेल्सियस) से पृथ्वी के तापमान को करेगा।
जब ऐसा होगा तो हमारे लिए यहां सर्वाइव करना बहुत मुश्किल हो जाएगा। इस स्थिति को देखते हुए, कुछ लोगों ने अध्ययन किया है कि बढ़ते आग के गोला से पृथ्वी को थोड़ा दूर कैसे बढ़ाया जाए? वैसे आपको बता दें कि 21 वीं शताब्दी यह तकनीक मौजूद नहीं है और यह शायद ही कभी मौजूद हो पाएगी।

ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पृथ्वी को सिर्फ 20 नैनोमीटर प्रति सैकंड मूव करने के लिए करीब 1 अरब 11 टन रॉकेट्स को एक साथ एक ही समय पर और एक ही दिशा में लॉन्च करना होगा। तो अगर आप सोच रहे हैं कि आप लोगों को इकट्ठा कर के सभी क साथ कूदोंगे, तो पेड़ों या पहाडों को हिलाने के लिए ही काफी होगा।

About Author

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive

Search This Blog

BTemplates.com