आईएएस का इंटरव्यू सबसे कठिन इंटरव्यूज में से एक माना जाता हैं | लाखो कैंडीडेटस आईएएस बनाना चाहते हैं और अपने इस सपने को साकार करने के लिए वो दिन-रात कठिन मेहनत करते हैं | आईएएस की लिखित परीक्षा को पास करने के बाद कैंडीडेटस को आईएएस के इंटरव्यू के लिए भूलाया जाता हैं | आईएएस के इंटरव्यू में इंटरव्यूवर कैंडीडेटस से ऐसे-ऐसे अटपटे सवाल पूछते हैं जिनका जवाब दे पाना मुश्किल होता हैं | आज भी हम आईएएस के इंटरव्यू में पूछे गये सवालों के बारे में बात करेंगे तो चलिए आगे बढ़ते हैं
सवाल : हवा हमें दिखाई क्यों नही देती हैं ?
जवाब : प्रकाश वापस नही आने के कारण |
सवाल : एक ट्रक ड्राइवर एकतरफा रास्ते से गलत दिशा में जा रहा था और उसके रास्ते में 10 पुलिस वाले थे | फिर भी उन पुलिस वालों ने उसे नहीं रोका इसका क्या कारण हो सकता हैं ?
जवाब : उस समय ट्रक ड्राइवर पैदल चल रहा था और वह किसी ट्रक को नही चला रहा था, इसलिए पुलिस वालों ने उसे नहीं रोका |
0 comments:
Post a Comment