Sunday, 1 October 2017

बड़े काम का होता है मोबाइल का IMEI नंबर, जानिए इसके बारे में

अगर आप फोन इस्तेमाल करते हैं तो आपको IMEI नंबर के बारे में पता होगा, हर फोन का एक IMEI नंबर होता है. फोन को रजिस्टर करना हो या इंटरनेट पर उसे बेचना हो. अक्सर ऐसे में फोन के IMEI नंबर की जरुरत पड़ती है. अगर कभी फोन चोरी हो जाए तो उसकी पुलिस में रिपोर्ट करवाने के लिए भी IMEI नंबर लिखवाना पड़ता है.

यूं तो यह नंबर फोन के बॉक्स पर भी मौजूद होता है. लेकिन अक्सर लोग बॉक्स संभाल के नहीं रखते और बाद में इस कारण परेशानी उठानी पड़ती है. यहां जानिए की किस तरह आप अपने फोन के IMEI नंबर का पता लगा सकते हैं.

क्या होता है IMEI नंबर?
IMEI यानि International Mobile Station Equipment Identity एक यूनिक नंबर होता है. इसे आधिकारिक तौर पर बेचे गए हर हैंडसेट के साथ उपलब्ध कराया जाता है. फोन चोरी होने के बाद पुलिस भी इस नंबर से ही आपका फोन ढूंढ सकती है. इसी नंबर से पुलिस आपके चोरी हुए फोन को ब्लैकलिस्ट कर सकती है, जिससे फोन का गलत इस्तेमाल ना किया जा सके. IMEI नंबर का सम्बन्ध सिम स्लॉट से होता है. इसी कारण से ड्यूल सिम फोन के दो IMEI नंबर होते हैं. फोन के अलावा हर उस गैजेट का IMEI नंबर होता है जिसमे सिम का प्रयोग किया गया हो.

कैसे पता लगाएं क्या है आपका IMEI नंबर:
अपने फोन का IMEI नंबर पता लगाने का सबसे आसान तरीका है USSD कोड. यह कोड लगभग सभी फीचर फोन और स्मार्टफोन्स पर काम करता है.
1)सबसे पहले अपने फोन पर *#06# डायल करें.
2)इसके बाद फोन की स्क्रीन पर IMEI नंबर दिखने लगेगा.
3)इस नंबर को नोट कर के सुरक्षित रख लें.

फोन की सेटिंग्स से करें पता:
1)एंड्रायड फोन पर IMEI नंबर जानने के लिए सेटिंग्स में जाएं.
2)इसके बाद अबाउट में जाकर IMEI में चलें जाएं.
3)इसके बाद स्टेटस पर टैप करें और स्क्रीन को नीचे की ओर स्क्रॉल करके IMEI नंबर पता लग जाएगा.

आईफोन का तरीका:
1)आईफोन पर IMEI पता लगाने के लिए सीटिंग में जाएं.
2)इसमें जनरल को चुनें.
3)इसके बाद अबाउट में जाएं. इसके बाद आपको स्क्रीन पर IMEI नंबर दिख जाएगा.

फोन खो गया हो तो ऐसे लगाएं IMEI नंबर का पता:
अगर आपके पास फोन का बॉक्स या बिल में से कुछ भी है तो आपको इस नंबर का पता आसानी से लग जाएगा. हर फोन के रिटेल बॉक्स ओर बिल दोनों पर ही IMEI नंबर दिया होता है.

About Author

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive

Search This Blog

BTemplates.com