क्या आपने कभी किसी इंसान को कान से ट्रक खींचते देखा है? क्या कभी जीभ से अपनी कोहनी को छूते हुए देखा है? अगर नहीं, तो ये देखिए। दुनिया में कुछ ऐसे लोग हैं जिनके कारनामे देखकर अगर हम उन्हें Super Human कहें तो गलत नहीं होगा। आज हम आपको बता रहे हैं ऐसे ही लोगों के बारे में जो नामुमकिन दिखने वाली चीजों को भी आसानी से कर जाते हैं।
कान से खींचा ट्रक...
- अब आप इसी फोटो को ही देखिए, यह शख्स अपने कानों से भारी भरकम ट्रक को खींच रहा है। आपने कई बार लोगों को आपने शरीर से ट्रक खींचते हुए देखा होगा। लेकिन कान से ट्रक खींचते इस शख्स को देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए।
कोहनी को जीभ से टच करती लड़की।
इतने सारे स्केल्स को बैलेंस करना
एक हाथ से इतने सारे अंडों को उठाना।
क्या आप अपनी जीभ के साथ ये कर सकते हैं?
सिर से लोहे को मोड़ना।
अपने सिर को ड्रिल कर रहा है ये शख्स।
0 comments:
Post a Comment