Friday, 6 October 2017

Trick: ऐसे होती है गुपचुप वीडियो रिकॉर्डिंग, फोन लॉक होने पर भी रहेगी चालू


 स्मार्टफोन को सीक्रेट कैमरा बनाने वाले कई ऐप्स के बारे में आपने सुना होगा, लेकिन आज जिस ऐप के बारे में हम बता रहे हैं वो सबसे बेस्ट है। इस ऐप के बारे में ज्यादातर यूजर्स को तो पता ही नहीं है, जबकि ये एंड्रॉइड यूजर्स के लिए पूरी तरह फ्री है। इस फ्री ऐप का नाम है Hidden Camera Without Icon. यानी जब इस ऐप को फोन में इन्स्टॉल किया जाता है, तब इसका आईकॉन भी नजर नहीं आता। यानी आपके फोन में ये ऐप इन्स्टॉल है, इस बारे में भी किसी को पता नहीं लगेगा। सिर्फ 3MB में अनलिमिटेड रिकॉर्डिंग...

- Hidden Camera Without Icon ऐप को इन्स्टॉल करने के लिए फोन में सिर्फ 2.91MB स्पेस की जरूरत है।

- यानी 3MB से भी कम साइज वाले इस ऐप से आप अनलिमिटेड हिडन वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगे।

- इस ऐप में वीडियो साइज के कई रेजोल्यूशन दिए हैं। इससे फुल HD वीडियो भी शूट कर सकते हैं।

- यूजर रियर और फ्रंट कैमरा दोनों से सीक्रेट रिकॉर्डिंग कर सकता है। इसके लिए किसी एक को सिलेक्ट करना होता है।

- ऐप का बेस्ट फीचर है कि जब फोन लॉक रहेगा तब भी इससे रिकॉर्डिंग होती रहेगी।

ऐप के बारे में :
- Hidden Camera Without Icon ऐप को यूजर फोन में फ्री इन्स्टॉल कर सकते हैं।
- इस ऐप को अब तक 5 लाख बार इन्स्टॉल किया जा चुका है। वहीं, यूजर ने इसे 4.5 स्टार रेटिंग दी है।
- ऐप को एंड्रॉइड के वर्जन 4.0 या उससे ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम पर इन्स्टॉल कर सकते हैं।

About Author

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive

Search This Blog

BTemplates.com