Wednesday, 4 October 2017

आज से इतने सस्ते मिलेंगे फोन, TV, लैपटॉप और एसी, 80% है Discount

ZVअाजसे अमेजन की दूसरी ग्रेट इंडियन सेल शुरू हो रही है। यह सेल 8 अक्टूबर तक चलेगी। यह अमेजन फेस्टिव सेल का दूसरा पार्ट है। पहले सेल की तरह ही इस सेल में भी इलेक्ट्रोनिक्स, होम अप्लाइंस, मोबाइल फोन, होम फर्निशिंग, फर्नीचर, क्लीनिंग सप्लाइस, डेकोरेटिव लाइट्स, लगेज और ट्रेवल एसेसेरीज, म्यूजिकल इंस्टूमेंट्स, फिटनेस बैंड्स, वीडियो गेम्स, फैशन, क्लॉदिंग, मेकअप एंड ब्यूटी, पर्सनल केयर, फुटवेयर, हैंडबेग आदि प्रोडक्ट्स पर 80 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके साथ ही वेबसाइट सिटी बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड होल्डर्स को 10 प्रतिशत तक का एक्सट्रा डिस्काउंट दे रही है।इस सेल में अमेजन 499 रुपए की डील, हाफ प्राइज स्टोर, गोल्डन ऑवर डील जैसे ऑफर्स रहेंगे।

इन स्मार्टफोन पर मिल रहा 40% तक डिस्काउंट
1. Moto G5S Plus
2. Moto G5 Plus,
3. OnePlus 3T,
4. Samsung On5 Pro,
5. Honor 6X,
6. Samsung On7 Pro,
7. Coolpad Cool 1
8. Samsung A9 Pro

इन टेलिविजन पर मिलेगा 40 प्रतिशत डिस्काउंट TCL, Micromax, Sanyo, BPL, Noble, Samsung, LG Panasonic के टेलिविजन पर 40 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाएगा।

लैपटॉप मिलेंगे 20 हजार रुपए तक सस्ते
इस सेल में लैपटॉप पर भी भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। सेल में Acer, HP, Lenovo, Dell, Apple, iBall और Asus के लैपटॉप 20 हजार रुपए कम में मिल रहे हैं। कस्टमर्स लैपटॉप को zero-cost EMI पर लैपटॉप खरीद सकते हैं।

ये भी मिलेंगे आधी कीमत में
Seagate, Toshiba, SanDisk, Sony, Strontium and Samsung जैसे ब्रांड्स की मेमोरी कार्ड्स, पेन ड्राइव, एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव, यूएसबी पेन ड्राइव, पोर्टेबल एक्सर्टनल हार्ड ड्राइव,ये सब आधी से कम कीमत में मिल रहे हैं। इसके साथ ही हेडफोन और स्पीकर्स पर 60 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल रहा है।

About Author

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive

Search This Blog

BTemplates.com