Saturday, 4 November 2017

बस इतने से पैसे देकर आप भी बन जाइये बाहुबली, घूम आइये माहिष्मती

एस एस राजमौली की दो भागों में बनी बाहुबली के पूरी दुनिया में दिवाने हैं और इस फिल्म से जुड़ी छोटी से छोटी बात तक जानते हैं। और अब अगर आम आदमी भी चाहे तो बाहुबली से अपने को जोड़ सकता है, पर थोड़े से पैसे देकर।
जी हां अगर आप उस माहिष्मती साम्राज्य की भव्यता को फील करना चाहते हैं। बाहुबली या कट्टप्पा को करीब जानना चाहते हैं तो आपकी ये ख़्वाहिश पूरी हो सकती है। दरअसल हैदराबाद के रामोजी राव फिल्मसिटी में करीब 100 एकड़ में फैले सेट को आम लोगों के लिए खोल दिया गया है। बताया जाता है कि यहां काफ़ी संख्या में लोग आ भी रहे हैं। करीब 60 करोड़ रुपए की लागत से इस जगह को सजाया गया है और यहां वो सारी वस्तुएं रखी गई हैं जिनका फिल्म के निर्माण में इस्तेमाल हुआ था। आम लोग फिक्शन की इस दुनिया को अब रियलिटी में देख सकेंगे लेकिन इसके टिकट लगाए गए हैं। यहां दो तरह के टिकट हैं। साधारण 1250 रूपये का और प्रीमियम 2349 रूपये का।
डिजाइनर साबू सिरिल ने इस जगह को तैयार किया है और कई सारे प्रॉप्स भी रखे गए हैं , जिन्हें छू कर बाहुबली के उस पराक्रमी काल को महसूस भी किया जा सकता है। इस जगह पर आने के लिए वेबसाइट से बुकिंग की जा सकती है जो 14 दिसंबर तक उपलब्ध है। बताते हैं कि अब तक 2000 से ज़्यादा लोग यहां आ चुके हैं। साल 2015 में बाहुबली का जब पहला भाग आया था तो लोग देख कर हैरान हो गए थे और इस साल आई बाहुबली 2 ने तो तहलका ही मचा दिया। फिल्म ने पूरी दुनिया से 1700 करोड़ से ज़्यादा का कलेक्शन किया है।


About Author

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive

Search This Blog

BTemplates.com