Wednesday, 1 November 2017

आखिरी मैच से पहले नेहरा को कपिल देव ने दी शुभकामनाएं, बोले खुशनसीब है ये खिलाड़ी

कपिल देव ने कहा कि भारतीय टीम के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा जैसी विदाई सभी खिलाडि़यों को मिलनी चाहिए।


विश्व कप विजेता टीम के कप्तान और पूर्व ऑलराउंडर कपिल देव का मानना है कि भारतीय टीम के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा जैसी विदाई सभी खिलाडि़यों को मिलनी चाहिए। 58 वर्षीय कपिल ने कहा, 'अपने घर में विदाई मिलना हर क्रिकेटर चाहता है और नेहरा खुशनसीब हैं उन्हें यह सौभाग्य मिला रहा है। उन्होंने देश की इतने साल सेवा की है। मुझे लगता है कि हर क्रिकेटर को नेहरा जैसी विदाई मिलनी चाहिए। अच्छा लगता है जब किसी क्रिकेटर को इतनी खूबसूरत विदाई मिल रही हो। हर खिलाड़ी चाहता है कि उसे सम्मानजक विदाई मिले। सचिन को भी ऐसी विदाई मिली थी। कोई भी क्रिकेटर अवॉर्ड का मोहताज नहीं होता, लेकिन इस तरह के अपने विदाई सम्मान की उम्मीद जरूर करता है।

'हार्दिक में अपार प्रतिभा' 
भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को लेकर कपिल ने कहा, ' हार्दिक में बहुत प्रतिभा है और वह अच्छा खेल रहे हैं और उनका फिट रहना उनके लिए काफी अच्छा है। कप्तान और कोच अच्छे से जानते हैं कि हार्दिक को किसी नंबर पर खिलाना टीम के लिए हित में रहेगा।'
बुमराह का गेंदबाजी एक्शन मुश्किल
कपिल ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के गेंदबाजी एक्शन को मुश्किल करार देते हुए कहा, 'बुमराह की गेंदबाजी ने मुझे हैरानी में डाल दिया था। बुमराह अगर 20 साल पहले आते तो उन्हें कोच टीम में शामिल भी नहीं करते, लेकिन आजकल अलग तरह के गेंदबाजी एक्शन से ही सफलता मिलती है। उनका एक्शन अलग और मुश्किल है, लेकिन वह भविष्य में अच्छे बड़े गेंदबाज बन सकते हैं।
'रिकॉर्ड टूटने जरूरी'  
भारत को पहला विश्व कप जिताने वाले कप्तान ने कहा, 'जब सुनील गावस्कर ने क्रिकेट छोड़ी थी तो किसने सोचा था कोई ऐसा क्रिकेटर आएगा, फिर सचिन आए और रिकॉर्ड तोड़े। मुझे लगता है कि रिकॉर्ड टूटने जरूरी है, क्योंकि रिकॉर्ड टूटेंगे तभी अच्छे क्रिकेटर बाहर निकलकर आएंगे।
धौनी ने टेनिस गेंद से सीखा हेलीकॉप्टर शॉट 
कपिल देव ने कहा कि क्रिकेट में कुछ कहा नहीं जा सकता। कौन जानता है था कि टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच होंगे और अब टी-10 की बात चल रही है। टेनिस बॉल से भी विश्व कप हो सकता है। धौनी ने भी हेलीकॉप्टर शॉट टेनिस बॉल से ही सीखा था। इसके बाद उन्होंने इसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रयोग किया।

About Author

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive

Search This Blog

BTemplates.com