अगर स्मार्टफोन यूजर्स अक्सर ऐसा कहते मिल जाते हैं कि उनके फोन में डाटा बहुत खर्च होता है। जिसके चलते वे ज्यादातर समय अपने फोन पर व्हॉट्सऐप और फेसबुक ऐप को बंद रखते हैं यानी कि वे बड़े हिसाब से डाटा खर्च करते हैं। हो सकता आप भी इन लोगों को में से एक हों। ऐसे में आपको अपने फोन में इन ऐप की कुछ इस तरह से सेटिंग करनी होगी, जिससे डाटा कम खर्च होगा.
ऑटो डाउनलोड सेटिंग्स हटाएं
स्मार्टफोन में सेटिंग्स बहुत मायने रखती है। कई बाद व्हॉट्सऐप और फेसबुक ऐप में ऑटो डाउनलोड सेटिंग्स की वजह से ज्यादा डाटा खर्च होता है। इन दोनों ही ऐप को जरा सा खोलने पर बेवजह के फोटो, ऑडियो, वीडियो और डॉक्यूमेंट अपने आप डाउनलोड हो जाते हैं। इसकी वजह फोन में बेवजह की चीजें भर जाती हैं। कई बार स्मार्टफोन धीमा हो जाता है ओर मेमोरी भी जल्दी भर जाती है।
व्हाट्सऐप की सेटिंग्स
*व्हाट्सऐप के सेटिंग्स ऑप्शन में सबसे पहले डाटा यूजेज ऑप्शन जाना होगा।
*यहां पर मीडिया ऑटो डाउनलोड में व्हेन यूजिंग मोबाइल ऑप्शन सेलेक्ट करें।
*इसके बाद फोटो, ऑडियो, वीडियो और डॉक्यूमेंट पर बिल्कुल न टिक करें।
*इससे जब आप चाहेंगे तभी फोन में डाउनलोडिंग होगी। डाटा कम खर्च होगा।
फेसबुक की सेटिंग्स
*फेसबुक में सबसे पहले इसकी ऐप सेंटिंग्स में जाएं और यहां क्िलक करें।
*यहां पर तीन लाइन दिखेंगी। इन पर क्िलक करें और थोड़ा सा नीचे जाएं।
*यहां वीडियो ऑटो प्ले ऑप्शन में वाईफाई या ओनली या ऑफ कर दें।
*इससे ऑटो डाउनलोड बंद हो जाएगा और वीडियो अपने आप प्ले नहीं होंगे।
ऑटो डाउनलोड सेटिंग्स हटाएं
स्मार्टफोन में सेटिंग्स बहुत मायने रखती है। कई बाद व्हॉट्सऐप और फेसबुक ऐप में ऑटो डाउनलोड सेटिंग्स की वजह से ज्यादा डाटा खर्च होता है। इन दोनों ही ऐप को जरा सा खोलने पर बेवजह के फोटो, ऑडियो, वीडियो और डॉक्यूमेंट अपने आप डाउनलोड हो जाते हैं। इसकी वजह फोन में बेवजह की चीजें भर जाती हैं। कई बार स्मार्टफोन धीमा हो जाता है ओर मेमोरी भी जल्दी भर जाती है।
व्हाट्सऐप की सेटिंग्स
*व्हाट्सऐप के सेटिंग्स ऑप्शन में सबसे पहले डाटा यूजेज ऑप्शन जाना होगा।
*यहां पर मीडिया ऑटो डाउनलोड में व्हेन यूजिंग मोबाइल ऑप्शन सेलेक्ट करें।
*इसके बाद फोटो, ऑडियो, वीडियो और डॉक्यूमेंट पर बिल्कुल न टिक करें।
*इससे जब आप चाहेंगे तभी फोन में डाउनलोडिंग होगी। डाटा कम खर्च होगा।
फेसबुक की सेटिंग्स
*फेसबुक में सबसे पहले इसकी ऐप सेंटिंग्स में जाएं और यहां क्िलक करें।
*यहां पर तीन लाइन दिखेंगी। इन पर क्िलक करें और थोड़ा सा नीचे जाएं।
*यहां वीडियो ऑटो प्ले ऑप्शन में वाईफाई या ओनली या ऑफ कर दें।
*इससे ऑटो डाउनलोड बंद हो जाएगा और वीडियो अपने आप प्ले नहीं होंगे।
0 comments:
Post a Comment