Thursday, 21 September 2017

1 अक्टूबर से मोबाइल पर बात करना और भी होगा सस्ता

1 अक्टूबर से मोबाइल पर बात करना और सस्ता हो सकता है। टेलीकॉम नियामक ट्राई ने इंटरकनेक्ट यूजेज चार्ज (आईयूसी) 14 पैसे प्रति मिनट से घटा कर छह पैसे प्रति मिनट कर दिया है। 1 अक्टूबर से लागू होने वाला नया चार्ज 1 जनवरी 2020 से पूरी खत्म हो जाएगा। ट्राई के इस फैसले से मोबाइल कॉल दरें और घट सकती हैं।

क्या है आईयूसी चार्ज
आईयूसी वह चार्ज है जो एक मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर दूसरे को उसके नेटवर्क पर किसी कॉल को लिंक कराने की एवज में देता है। इधर, ट्राई ने एयरटेल समेत तमाम स्थापित मोबाइल आॅपरेटरों के विरोध के बावजूद आईयूसी को घटाने का फैसला किया है। आॅपरेटरों का कहना था कि इस रेट को और बढ़ाना चाहिए। उन्होंने इसे प्रति मिनट 35 से 40 पैसे करने को कहा था।

About Author

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive

Search This Blog

BTemplates.com