Thursday, 21 September 2017

तीन साल बाद अब फरवरी में होगी रीट, शुल्क भी अधिक लगेगा

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से फरवरी 2018 में अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) का आयोजन किया जाएगा। इससे पहले बोर्ड ने 2015 में रीट का आयोजन किया था। अब 3 साल बाद रीट का आयोजन होगा। इस परीक्षा में अभ्यर्थियों के शुल्क में भी बढोतरी होगी।
बढोतरी कितनी होगी, यह अब तय होगा।

 जानिए और इस बारे में ...
- रीट को लेकर बुधवार को सचिवालय में उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई। इसमें इस परीक्षा के फरवरी में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। अब माना जा रहा है कि यह परीक्षा संभवत चार फरवरी या 11 फरवरी में से किसी भी दिन हो सकती है।
- बैठक में शिक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि शिक्षक पात्रता परीक्षा सरकारी और निजी दोनों ही विद्यालयों के लिए अनिवार्य है, इसलिए यह जरूरी है कि नियमित रूप से रीट परीक्षा का आयोजन करवाया जाए। आगामी रीट परीक्षा फरवरी-2018 में आयोजित की जाएगी। - परीक्षाओं के आयोजन, उससे संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए बोर्ड अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
परीक्षा केंद्रों के लिए भवनों की उपलब्धता हो सुनिश्चित
- शिक्षा राज्यमंत्री ने रीट परीक्षाओं के लिए जिला स्तर पर परीक्षा संचालन समितियां बनाए जाने तथा परीक्षा केन्द्रों की संख्या सुनिश्चित कर उनके लिए काॅलेज, स्कूल, निजी शैक्षणिक संस्थाओं के भवन की उपलब्धता को सुनिश्चित करने की हिदायत दी। रीट परीक्षाओं से संबंधित आवेदन के विज्ञापन प्रकाशन के साथ ही शुल्क आदि के बारे में भी निर्णय कर जरूरी कार्रवाई समय रहते कर ली जाए।
यह थे बैठक में मौजूद
- बैठक में बोर्ड के अध्यक्ष बी.एल. चौधरी ने बताया कि रीट परीक्षा के आयोजन के लिए बोर्ड द्वारा समयबद्ध कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी।
- शिक्षा सचिव नरेशपाल गंगवार ने रीट परीक्षाओं के आयोजन से संबंधित प्रशासनिक व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को समयबद्ध कार्य करने को कहा। बैठक में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सचिव मेघना भी मौजूद थी।

About Author

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive

Search This Blog

BTemplates.com