Friday, 29 September 2017

इस शहर में 12 दिनों तक लोग फंसे थे ट्रैफिक जाम में, विश्व इतिहास का सबसे लम्बा ट्रैफिक जाम

विश्व का सबसे लम्बा ट्रैफिक जाम- आप जाम में फंसते हैं तो कितना परेशान होते हैं. जिस जाम में फंसकर आपका पल भर भी समय नहीं कटता है, वहीं चीन में घंटों का जाम आम बात है. इतना ही नहीं एक बार तो यह जाम इतना लम्बा हो गया कि लोगों को 12 दिन तक जाम में रहना पड़ा.

चीन की राजधानी के पास दो-चार नहीं बल्कि सौ किमी लम्बा ट्रैफिक जाम लग गया. यह जाम चीन के इतिहास में सबसे बड़ा और भयंकर जाम था. इस जाम का हालत यह था कि लोगों को लगफग दो हफ्ते तक इस जाम में फंसे रहना पड़ा था. तो आइये पढ़ते हैं विश्व इतिहास के सबसे लम्बे जाम के बारें में- विश्व का सबसे लम्बा ट्रैफिक जाम-
दरअसल चीन के शहर पेईचिंग में तिब्बत-पेइचिंग हाइवे पर सड़क को मरम्मत करना सरकार को भाड़ी पर गया. मरम्मत के कारण सड़क को एकतरफा चलाना पड़ा. देखते ही देखता यह जाम इतना बड़ा हो गया कि ट्रैफिक को खत्म करने में प्रसाशन की हालत खराब हो गई.

इस ट्रैफिक में फंसे ट्रक और कई बड़ी गाड़िया भी खराब हो गई जिसने जाम को और भी खतरनाक बना दिया.
इसमें हाईवे के किनारे पर रहने वाले स्थानीय लोगों की चांदी हो गई. उन्होंने स्नैक्स, कोल्डड्रिंक, नूडल्स चार गुणा दामों पर बेचा वहीं पीने के पानी की कीमत दस गुणा तक हो गई थी. लोग इसे खरीदने को मजबूर थे. उनके पास ट्रैफिक में फंसे रहने के अलावा और कोई रास्ता नहीं था.
इन लोगों ही हालत इतनी बेकार हो गई कि वो आज भी उस दिन को कोसते हैं.जाम का असर यह हुआ कि सरकार को इस रुट पर आने वाली सभी गाड़ियों पर रोक लगा दी और उनका रास्ता बदल दिया गया.

चीन में ट्रैफिक जाम ने सारे रिकोर्ड तोड़ दिया है. टॉम टॉम रिसर्च की माने तो चीन में एक व्यक्ति लगभग 9 घंटे ट्रैफिक जाम में रहता है. जिस समय यह ट्रैफिक लगा उस वक्त के बारे में कहा जाता है कि चीन की आधी से ज्यादा आबादी लगभग 750 मिलियन लोग यात्रा कर रहे थे.
हजारों गाड़ियों के इस जाम में जो फंस गया उसे कभी नहीं भुला सकता. चाइना के इतिहास में यह हमेशा के लिए दर्ज हो गया. इससे बुरा दिन कभी किसी का हो ही नहीं सकता.

About Author

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive

Search This Blog

BTemplates.com