आज के दौर में सबसे बड़ी परेशानी है पैसा. वो कहते हैं न ‘सबसे बड़ा रुपईया.’ पैसा न हो, तो ज़िन्दगी रुक सी जाती है. आज के ज़माने में महंगाई इतनी बढ़ गयी है कि 15-20 हज़ार में भी घर का गुज़ारा करना मुश्किल है. ऐसे में ज़रा सोचिये आपको घर बैठे ही अगर 40 हज़ार मिलें तो कैसा रहेगा. आप हाउसवाइफ हैं या फिर आप घर बैठे ही पार्ट टाइम इनकम कमाना चाहते हैं, तो एक कंपनी इसके लिए आपको मौका दे रही है. ये कंपनी है क्यूमैथ. कोई भी व्यक्ति क्यूमैथ कंपनी में टीचर के तौर पर जुड़ सकता है.
कंपनी के साथ जुड़कर 40 हजार रुपये तक की कमाई कर सकता है. ये कंपनी बच्चों को सिर्फ गणित का ट्यूशन देती है. ऐसे में क्यूमैथ के साथ टीचर के तौर पर जुड़ने वाले व्यक्ति को गणित का अच्छा ज्ञान होना चाहिए. ट्यूशन शुरू करने से पहले टीचर के तौर पर जुड़ने वाले व्यक्ति को ट्रेनिंग भी दी जाती है.
क्यूमैथ के साथ टीचर के तौर पर जुड़ने के लिए आप कंपनी की वेबसाइट पर ‘बिकम अ टीचर‘ आॅप्शन पर क्लिक कर ज़रूरी जानकारी भर सकते हैं. क्यूमैथ टीचर के तौर पर शामिल करने से पहले कंपनी आपके नाॅलेज को परखेगी. इसके लिए आपको कुछ टेस्ट देने होंगे.
एक बार आप ने ये टेस्ट पास कर लिए, तो आपको क्यूमैथ टीचर बनने के लिए 6000 रुपये की वन टाइम फीस भरनी होती है. ये कंपनी किसी भी तरह की फ्रेंचाइजी फीस नहीं लेती है. 6 हजार भी इसलिए लिये जाते हैं क्योंकि टीचर्स को स्टडी मटीरियल दिया जाता है. इस मटीरियल की सहायत से ही वे बच्चों को गणित बड़े रोचक ढंग से पढ़ा पाते हैं.
इसके बाद आपको अपने घर पर ही बच्चों को ट्यूशन पढ़ाना है. बच्चों से मिलने वाली फीस में से कंपनी कुछ फीसदी कमीशन लेती है. क्यूमैथ में बच्चों को गणित बड़े रोचक तरीके से पढ़ाई जाती है. क्यूमैथ देश के 18 से भी ज्यादा शहरों में है.
0 comments:
Post a Comment