Thursday, 28 September 2017

अनोखी मिसाल: पारे का शिवलिंग बनाने का काम करती है ये औरत

आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारें में बताने को जा रहे है जिसके सम्बन्ध में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। दरअसल, उत्तरप्रदेश के वाराणसी में रहने वाली आलमआरा नाम की मुस्लिम महिला, जिसे लोग 'नंदिनी' के नाम से भी जानते है। आलमआरा पारे का शिवलिंग बनाने का काम करती है।

इसके लिए तरल पारे को पहले ठोस रूप में लाया जाता है और फिर खांचे में रखकर उसे शिवलिंग का आकार दिया जाता है। आलमआरा पिछले 15 सालों से यह काम कर रही है। आस्थावान लोगों का मानना है कि पारा न केवल भगवान शिव का अंश है बल्कि इसी से ब्रह्मांड की रचना हुई है। यही वजह है कि शिवभक्त पारे से बने शिवलिंग की पूजा को बहुत शुभ मानते हैं।

आलमआरा के पति पहले ऑटो चलतो थे, बाद में उन्होंने ऑटो चलाना छोड दिया। फिर ऐसा काम खोजने की तलाश में लग गए जिसे और कोई नहीं करता हो। पति की इसी जिद में कई साल बीत गए इस दौरान परिवार की आर्थिक हालत बहुत खराब हो गई। आलमआरा का कहना है कि एक दिन एक बाबा हमारे घर आए और उन्होंने तरल पारे से शिवलिंग बनाकर बेचने की सलाह दी।
इसके बाद से वह अबतक इसी काम से जुडी हुई है।आलमआरा के मुताबिक, वो 16 ग्राम से लेकर ढाई क्विंटल तक पारे का शिवलिंग बना चुकी हैं। इन शिवलिंगों की मांग सिर्फ वाराणसी तक ही नहीं बल्कि देश-विदेश में दूर-दूर तक है। सावन के दिनों में इन शिवलिंगों की मांग काफी बढ़ जाती है।

About Author

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive

Search This Blog

BTemplates.com