Wednesday, 20 September 2017

जल्द कीजिए, जियोफाई डोंगल मिल रहा है आधी कीमत पर

आम लोगों पर इंटरनेट की पहुंच आसान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली दूरसंचार क्षेत्र की कंपनी रिलायंस जियो ने इस त्योहारी सीजन में उपभोक्ताओं के लिए जबरदस्त ऑफर की घोषणा की है। उपभोक्ताओं को इस फेस्टिव ऑफर के तहत जियोफाई डोंगल लगभग आधी कीमत में 999 रुपये में उपलब्ध होगा।
जियोफाई की वास्तविक कीमत 1,999 रुपये है लेकिन फेस्टिव ऑफर का लाभ उठाकर उपभोक्ता मात्र 999 रुपये में इसे खरीद पायेंगे। बीस सितंबर से शुरू यह ऑफर सीमित अवधि के लिए उपलब्ध है। उपभोक्ता ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर के जरिए इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। यह ऑफर जियोफाई एमटूएस मॉडल के लिए वैध है, कंपनी का कहना है कि जियोफाई देश में वाईफाई हॉटस्पॉट श्रेणी में सबसे ज्यादा बिकता है। सीमित अवधि के इस ऑफर से जियोफाई देश में डेटा कार्ड और डोंगल श्रेणी में एक बार फिर क्रांति लाने को प्रतिबद्ध है।
2 जी / 3 जी स्मार्टफोन उपभोक्ता, लैपटॉप प्रयोक्ता और अन्य गैर-4 जी स्मार्ट डिवाइस उपयोगकर्ता अब जियोफाई के साथ जियो डिजिटल लाइफ का आनंद ले सकते हैं। जियोफाई उपयोगकर्ता असीमित 4जी डेटा, एचडी वॉइस कॉल और वीडियो कॉल, एसएमएस और साथ ही जियो सिनेमा, जियो टीवी जैसे कई जियो एप्स का आनंद ले सकते हैं, जियोफाई डिवाइस सभी रिलायंस डिजिटल स्टोर, जियो आउटलेट््स, जियो पार्टनर रिटेलर्स और वेबसाइट पर उपलब्ध है।

About Author

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive

Search This Blog

BTemplates.com