Wednesday, 20 September 2017

WhatsApp पर आपको किसने किया BLOCK, ऐसे करें पहचान..

Whatsapp पर अक्सर लोग छोटी-मोटी कहासुनी या लड़ाई की वजह से एक-दूसरे को ब्लॉक कर देते हैं। ब्लॉक होने वाले व्यक्ति को ये कभी पता ही नहीं चल पाता कि सामने वाले ने उसे ब्लॉक किया हुआ है। हम आपको बता रहे हैं, वो टिप्स जिससे आप यह जान सकेंगे, किन लोगों ने आपको अपनी फ्रेंडलिस्ट से ब्लॉक किया है।
परेशानी यह होती है कि कुछ लोग दिन रात इस ऐप पर ऑनलाइन रहते हैं और हमेशा कुछ न कुछ टाइप करते रहते हैं, बात यहीं खत्म नहीं होते ऐसे लोग अपने मैसेज पर बराबर रिप्लाई भी चाहते हैं।

अब हर कोई तो ऐसा नहीं होता, लिहाजा कुछ लोग अपने ऐसे अनचाहे मित्रों या करीबियों को BLOCK कर देते है। ऐसा नहीं है कि सिर्फ लोग परेशान होकर किसी को BLOCK करते है, कभी कभी किसी को सताने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन हम अपनी खबर में आपको बताने की कोशिश करेंगे कि आपको कौन सता रहा है और कौन है जिसने आपको WhatsApp पर BLOCK कर दिया है।
सिर्फ पांच तरीकों से जाने WhatsApp पर आपको किसने BLOCK किया
अगर किसी ने आपको BLOCK कर रखा है तो आप उसके प्रोफाइल पर Last seen नहीं दिखेगा। यह सिर्फ उस स्थिति में संभव है जब उस व्यक्ति ने अपना Last seen ऑन करा हुआ हो।
आपको उस व्यक्ति की प्रोफाइल फोटो नहीं दिखेगी। इस स्थिति में अगर आपने उस व्यक्ति की अपने फोन में कोई कॉन्टैक्ट फोटो लगाई हुई है तो वो नजर आएगी वर्ना ब्लैंक नजर आएगा।
जब भी आप उस व्यक्ति को मैसेज करेंगे तो आपको सिर्फ सिंगल टिक दिखेगा।
आप को बता देते है कि किस टिक का क्या मतलब होता है।
-सिंगल ग्रे टिक- आपका मैसेज सफलतापूर्वक जा चुका है।
-डबल ग्रे टिक- आपका मैसेज डिलिवर हो चुका है।
-डबल ब्लू टिक- आपका मैसेज पढ़ा जा चुका है।
ग्रुप चैट पर अगर आपका मैसेज सब लोगों मे पढ़ लिया है उस स्थिति में भी डबल ब्लू टिक नजर आएगा।
हाल ही में WhatsApp ने एक नया फीचर लॉन्च किया था जिसका नाम WhatsApp Calling है। इसके जरिए आप इंटरनेट के माध्यम से फ्री कॉलिंग कर सकते है। अगर किसी ने आपको BLOCK किया हुआ है तो आप उस व्यक्ति को WhatsApp पर Call नहीं कर सकते।
अगर आप फिर भी संदेह दूर करना चाहते है तो एक बार उसे किसी ग्रुप में एड करके देखिए, अगर आप BLOCKED है तो आपके पास यह मैसेज आएगा- "You are not authorized to add this contact"

About Author

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive

Search This Blog

BTemplates.com