Wednesday, 13 September 2017

डीएलएड के लिए ऑनलाइन प्रवेश आज से

डीएलएड के लिए ऑनलाइन प्रवेश आज से
0 15 सितंबर तक चलेगी प्रवेश प्रक्रिया, वेबसाइट पर ही देने होंगे संस्थान आवंटन के विकल्प
अमर उजाला ब्यूरो
इलाहाबाद। डीएलएड (बीटीसी) 2017 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो रही है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने रविवार को इस संबंध में सूचना जारी की। प्रवेश की प्रक्रिया 28 अगस्त से 15 सितंबर तक चलेगी।
डीएलएड में 28 से 30 अगस्त के बीच 40 हजार, एक से चार सितंबर के बीच 60 हजार, छह से नौ सितंबर के बीच 90 हजार तथा 12 से 15 सितंबर के बीच 1.10 लाख अभ्यर्थियों के प्रवेश होंगे। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी डॉ.सुत्ता सिंह के मुताबिक डीएलएड प्रशिक्षण 2016 एवं 2017 में ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की मेरिट के सापेक्ष प्रशिक्षण संस्थान के आवंटन के लिए विकल्प वेबसाइट ह्वश्चस्रद्गद्यद्गस्र.द्दश1.द्बठ्ठ के माध्यम से भरना होगा। ऑनलाइन आवेदन पूर्ण करने वाले अभ्यर्थी अपनी मेरिट वेबसाइट ह्वश्चस्रद्गद्यद्गस्र.द्दश1.द्बठ्ठ पर देख सकते हैं।
बताया कि इसी वेबसाइट पर प्रदेश के सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) एवं निजी संस्थानों की सूची, उनमें आवंटित सीटों की संख्या समेत अन्य जानकारी उपलब्ध है। अभ्यर्थी को मेरिट के अनुसार प्रशिक्षण के लिए आवंटित संस्था में अभिलेखीय जांच, प्रवेश की कार्रवाई के लिए आवंटन पत्र प्रिंट करने के लिए दो हजार रुपये का भुगतान वेबसाइट पर दिए गए एसबीआई कनेक्ट लिंक का प्रयोग करके करना होगा। भुगतान होने के बाद ही आवंटन पत्र प्रिंट होगा। इस भुगतान का समायोजन उनके प्रशिक्षण शुल्क में किया जाएगा।
00
उपलब्ध सीटें
0 डीएलएड के लिए कुल 2816 कॉलेजों में दो लाख 11 हजार 800 सीट
0 67 डायट में 10550 सीट
0 निजी कॉलेजों में दो लाख एक हजार 250 सीट
0187 अल्पसंख्यक कॉलेजों में 17350 सीट
00
ऑनलाइन प्रवेश की प्रक्रिया
संस्थान का विकल्प भरने की तिथि सामान्य रैंक
28 अगस्त की शाम से 30 अगस्त तक 000001 से 40000 तक
एक से चार सितंबर तक 400001 से 100000 तक एवं
क्रम संख्या एक के छूटे अभ्यर्थी
छह से नौ सितंबर तक 100001 से 190000 तक एवं
क्रम संख्या एक, दो के छूटे अभ्यर्थी
12 से 15 सितंबर 190001 से 300000 तक एवं
क्रम संख्या एक, दो, तीन के छूटे अभ्यर्थी
0 आवंटित संस्थान को एक से 21 सितंबर के बीच अभिलेखों की जांच/प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

About Author

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive

Search This Blog

BTemplates.com