आप और हम जिन टॉयलेट्स को देखते है वो टॉयलेट बड़े ही सिंपल और साधारण होते है ऐसे में अगर आपको हम ऐसे कुछ टॉयलेट्स दिखाएँगे जो अपने आप में ही अनोखे हो तो हंसी तो जरुर आएगी और ऐसे टॉयलेट्स सिर्फ भारत में ही नही विश्व भर में भी देखने को मिल जाते है जिन्हें देखकर के ही मजा आ जाता है तो चलिए शुरू करते है।
जुगाड़ टॉयलेट
ये टॉयलेट हो न हो इंडिया का ही है क्योंकि ऐसा जुगाड़ करके टॉयलेट बना लेने की कला हमारे अपने देश हिन्दुस्तान के अलावा तो और किसी में हो ही नही सकती है आपको हंसी तो जरुर आयी होगी पर ये भी टेलेंट है।
इस पर बैठे कैसे?
एंटी फेमिनिस्ट
ये टॉयलेट देखकर के कुछ नारीवादियो को दिक्कत तो जरुर होगी लेकिन जहाँ बना वहां बन चुका है और इस्तेमाल भी बड़े जोर शोर के साथ हो रहा है।
लग्जरी टॉयलेट
आपके बच्चे के लिए एक शानदार लग्जरी टॉयलेट जिसे वो किसी राजे महाराजे जैसे इस्तेमाल कर सकता है वाह बच्चो के लिए भी ऐसी लग्जरी चीजे आती है जो कई करोडो को तो नसीब तक नही होती।
0 comments:
Post a Comment