Friday, 22 September 2017

यूजर्स का इंतजार हुआ खत्म! अब अगले महीने नहीं, बल्कि इस दिन से मिलने लगेगा जियो फोन

जियो फोन लेने के इं​तजार में बैठे यूजर्स को अब और इंतजार नहीं करना पड़ेगा। मुकेश अंबानी के मोस्ट अवेटिड फोन जियोफोन की सप्लाई इस रविवार से ही स्टार्ट हो जाएगी। कंपनी ने डिसीजन लिया है कि यह फोन सबसे पहले दूरदराज के कस्बों, गांवों के ग्राहकों के पास प्रोवाइड कराएगी।
सूत्रों के अनुसार जियोफोन की आपूर्ति की शुरूआत गैर महानगरीय, छोटे शहरों और कस्बों से की जाएगी। कंपनी प्री-बुकिंग करवाने वाले अपने ग्राहकों को उपलब्ध्ता के बारे में अलग से सूचित करेगी। इसमें यह भी जोड़ा गया कि इसकी डिलिवरी सिस्टे​मैटिक तरीके से ही की जाएगी।
बता दें कि रिलायंस जियो ने अपने इस मोस्ट-अवेटिड फोन की बुकिंग 26 अगस्त को शुरू की थी।

2/260 लाख यूजर्स ने की है प्री-बुकिंग
इंडस्ट्री जगत का कहना था कि पहले तीन दिन में उसे लगभग 60 लाख फोन की बुकिंग की कन्फ्रमेशन मिल गई थी। पहले इस फोन की आपूर्ति नवरात्रों से शुरू होने की अटकलें थीं जिस बारे में सूत्रों ने कहा कि कंपनी सितंबर के आखिर तक आपूर्ति शुरू करने का टारगेट लेकर चल रही थी।
अगर इस फोन के फीचर्स की बात की जाए तो तो जियो फोन में 4 फ्रंट वीजीए कैमरा, 2़4 इंच का डिस्प्ले, 512 एमबी रैम और 4जीबी की मैमोरी है। इसमें 2000 एमएएच की बैटरी है। जियोफोन की दुबारा प्री-बुकिंग कब शुरू होगी इस बारे में सूत्रों ने कुछ भी कहने से इनकार किया।

About Author

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive

Search This Blog

BTemplates.com