Friday, 22 September 2017

IAS इंटरव्यू में लड़की से पूछा गया ऐसा सवाल, जो उसने कभी नहीं सोचा था

IAS इंटरव्यू में थोड़े ट्रिकी प्रश्न पूछे जाते हैं| जल्दबाजी में कैंडिडेट्स इन सवालों का गलत जवाब दे देते हैं। जिनसे उनका सिलेक्शन नहीं हो पाता। इसीलिए इन सवालों की प्रेक्टिस करना बहुत ही आवश्यक है। इसी वजह से सवाल आसान होने के बावजूद भी कुछ कैंडिडेट्स इनका जवाब ठीक तरह से नहीं दे पाते। तो आइए देखते हैं ऐसे ही कुछ ट्रिकी सवाल।

सवाल
एक आदमी बारिश में बिना किसी छाते के बाहर जाता है, लेकिन फिर उसके सिर का एक भी बाल गीला नहीं हुआ। इसका क्या कारण है?
जवाब
क्योंकि वह आदमी गंजा(bald) था।
सवाल
इनमे से कौन सा वाक्य सही है? "पेंगुइन उड़ता है" या "पेंगुइन उड़ते हैं"
जवाब
इनमें से कोई भी वाक्य सही नहीं है। क्योंकि पेंगुइन कभी उड़ नहीं सकते।
कैंडिडेट्स इन सवालों को आसान समझकर, जल्दबाजी में गलत जवाब दे देते हैं। लेकिन सवाल की भाषा को समझकर ही जवाब देना उचित होता है।

About Author

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive

Search This Blog

BTemplates.com