फ्रिज के दरवाजों में चुंबक लगा होता है। ये तो सभी को पता है। लेकिन क्या आप जानते हैं इसकी वजह क्या है? अगर आपने कभी इस बारे में नहीं सोचा, तो आपको बता दें कि इसके पीछे काफी बड़ी वजह है। पहले लगी होती थी कुंडी...
आपने पुरानी फिल्मों में देखा होगा कि उस समय फ्रिज के दरवाजों पर कुंडी लगी होती थी। लेकिन उस समय कई बच्चों द्वार खुद को फ्रिज में बंद करें के मामले सामने आने लगे थे। बच्चे दरवाजा बंद हो जाने की वजह से अंदर लॉक हो जाते थे और उनकी दम घुटने से मौत भी हो जाती थी। ऐसे कई मामले सामने आने के बाद अमेरिका में 1956 रेफ्रिजरेटर सेफ्टी एक्ट पास किया गया, जिसमें इस बात का जिक्र किया गया कि फ्रिज ऐसे बनाए जाने चाहिए, जिसके बाद उन्हें आसानी से अंदर की तरफ से खोला जा सके। ऐसा ही एक्ट कुछ दिनों बाद कैलिफोर्निया में पास किया गया। इसके पीछे कारण ये था कि अगर बच्चे अंदर बंद भी हो जाते हैं, तो वो खुद से बाहर निकल सकें। इसके बाद फ्रिज के दरवाजों में मैग्नेटिक स्ट्रिप लगाईं जाने लगी। इससे एयर प्रूफ सील होने के साथ दरवाजे आसानी से खोले जाने लगे। इसे टेस्ट करने के लिए उस समय फ्रिज के अंदर बच्चों को बंद कर उनसे दरवाजे खुलवाए गए थे।
0 comments:
Post a Comment