Tuesday, 26 September 2017

पानी पीकर मोदी रखते हैं नवरात्र व्रत, ओबामा भी हुए थे हैरान

प्रधानमंत्री नरेंद्र पिछले कई दशकों से नवरात्र का व्रत रखते हैं. वो शि‍व और शक्त‍ि के परम भक्त हैं. पीएम मोदी सितंबर 2014 में जब अपने पहले अमेरिकी दौरे पर गए तो 29 सितंबर को राष्‍ट्रपति बराक ओबाम ने उनके सम्‍मान में व्‍हाइट हाउस में डिनर आयोजित किया. लेकिन पीएम मोदी ने उस दौरान भी सिर्फ नींबू पानी और फल ही खाए थे.

पीएम मोदी नौ दिनों तक व्रत के बावजूद अपने जरूरी कामों को नहीं टालते हैं. पीएम के दिन की शुरुआत तड़के योग, ध्‍यान और पूजा के साथ होती है. इससे ही उन्‍हें पूरे दिन काम करने की एनर्जी मिलती है.
नौ दिनों तक उपवास के बाद भी पीएम मोदी की एनर्जी में कोई कमी नहीं थी और यह देखकर तत्कानलीन प्रेसिडेंट बराक ओबामा राष्‍ट्रपति बराक ओबामा भी काफी हैरान हुए थे. जब उन्‍होंने पीएम से इसका राज पूछा था तो उन्‍होंने इसके श्रेय योग और ध्‍यान को दिया था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवरात्र के दौरान बेहद संयमित जीवनशैली अपनाते हैं. वो 9 दिन का व्रत रखते हैं. जानिए कैसी जीवनशैली रहती है मोदी की...
- साल के दोनों नवरात्र में पीएम मोदी व्रत रहते हैं.
- मोदी नवरात्र के दौरान अन्ना त्याग देते हैं.
- वे दिन में केवल नींबू पानी या सादा पानी पीते हैं. वे व्रत सामग्री का सेवन नहीं करते.
- मोदी दिन में केवल एक बार फलाहार करते हैं.
- वैसे तो पीएम के बारे में ये बात मशहूर है कि वे प्रतिदिन सुबह 5 बजे उठ जाते हैं लेकिन नवरात्रि में वे प्रात: 4 बजे उठते हैं.
- सुबह उठकर वे सबसे पहले नींबू पानी या सादा पानी ही पीते हैं.
- प्रधानमंत्री करीबन 40 साल से साल में आने वाली दोनों नवरात्र व्रत करते हैं.
- नौ दिन तक करते हैं मोदी दुर्गा सप्त शती का पाठ.

About Author

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive

Search This Blog

BTemplates.com