Tuesday, 26 September 2017

कॉमेडियन भारती सिंह कर रही हैं शादी, देखें प्री वेडिंग शूट की ये स्पेशल तस्वीरें

मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह शादी कर रही हैं। भारती ने हर्ष लिम्बचिया के रूप में अपना जीवनसाथी चुन लिया है। हाल ही में दोनों के सगाई की ख़बरें सामने आने के बाद भारती सिंह ने बताया था कि वह तस्वीरें सगाई की नहीं ‘रोका’ की हैं। बहरहाल, अब भारती और हर्ष की प्री वेडिंग फोटोशूट की तस्वीरें भी सामने आ गयी हैं। ज़ाहिर है यह जोड़ा जल्द ही विवाह बंधन में बंधने जा रहा है।

बता दें कि भारती और उनके होने वाले पति हर्ष ने डांस रियलिटी शो ‘नच बलिए 8’ में हिस्सा लिया था, लेकिन जजों से कम प्वाइंट मिलने के कारण यह जोड़ी शो की शुरुआत में ही बाहर हो गई थी। इसके अलावा भारती और हर्ष ने कॉमेडी शो ‘कॉमेडी क्लासेस’ और कॉमेडी सर्कस में भी एक साथ काम किया है। बहरहाल, आप देख सकते हैं इन तस्वीरों में दोनों काफी जंच रहे हैं!

यह भी पढ़ें:
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यह दोनों पिछले 8 सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। एक अंग्रेजी दैनिक को दिए इंटरव्यू में भारती सिंह ने बताया था कि हम लोग इस साल के अंत तक शादी करने जा रहे हैं। भारती ने उस बातचीत में कहा था कि ‘किसी भी सामान्य लड़की की तरह मेरा भी सपना है कि मेरी शादी सभी रीति-रिवाजों के साथ हो।' भारती के मुताबिक उन्होंने शादी के लिए 30 नंवबर, 3 और 6 दिसंबर तीन डेट फाइनल की हैं, हालांकि, आख़िरी डेट पर अभी मुहर नहीं लग पाया है। लेकिन, यह तय है कि जल्द ही भारती बनने जा आरही हैं दुल्हनिया!

भारती ने मीडिया से बात करते हुए जमकर अपने होने वाले पति हर्ष की तारीफ भी की है। भारती इस बात से भी खुश है कि हर्ष और वो दोनों ही मिलकर शादी का खर्च शेयर कर रहे हैं।
भारती ने महिलाओं को कॉमेडी के मंच पर एक अलग पहचान दी है। साल 2012 में भारती को इंडियन टेलीविजन अकादमी अवॉर्ड्स में बेस्ट अभिनेत्री का पुरस्कार मिल चुका है। उनको आप सबने पुल्कित सम्राट और यामी गौतम की फ़िल्म 'सनम रे' में भी देखा है।

बहरहाल, अब भारती सिंह दुल्हनिया बनने जा रही हैं और प्री वेडिंग इवेंट की इन तस्वीरों में उनकी ख़ुशी साफ़ महसूस की जा सकती है।

About Author

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive

Search This Blog

BTemplates.com